2 माह से अपने वेतन की प्रतीक्षा कर रहे हैं गुरुजन।
आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ने सौंपा ज्ञापन।
जबलपुर – कोरोना कि संकट की घड़ी में एक और जहां पूरा देश आर्थिक तंगी और बीमारी की समस्याओं से जूझ रहा है वहीं मध्यप्रदेश के जबलपुर विकासखंड के अंतर्गत कार्यरत शिक्षकों, अध्यापकों, राज्य स्कूल शिक्षा, प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक शिक्षकों को जून माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इसके अलावा शिक्षकों के ट्रेजरी एम्पलाई कोड जारी नहीं हुए हैं उन्हें जारी करने की मांग की गई, जिन लोगों के ट्रेजरी एम्पलाई कोड जारी नहीं हुए हैं उनके उन्हें पूर्व की तरह वेतन दिए जाने की मांग की गई, और वह शिक्षक जो 31/5/2020 तक 12 वर्ष तक काम कर चुके हैं उन्हें प्रथम क्रमोन्नति का लाभ दिया जाए। पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाए। ऐसे ही कुछ और मांगों को लेकर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के बैनर तले सभी अध्यापकों और शिक्षकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम ब्लाक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से सौंपा। इस अवसर पर आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल, जबलपुर जिला अध्यक्ष शिव कुमार चौबे, ब्लॉक अध्यक्ष शिवकुमार शर्मा,दीनू, घनश्याम बड़ी संख्या में शिक्षक गण मौजूद रहे। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहले हुए सभी शिक्षकों ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा और इस अवसर पर मीडिया से बात करते हुए ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सभी शिक्षकों की सैलरी से संबंध काम चल रहा है और बहुत जल्दी सभी की सैलरी आ जाएगी। शिक्षकों की वे सभी मांगे जो इनके अधिकार में हैं वह पूरी की जाएंगी। जो उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं उस मांग को शासन के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।