डिंडोरी दर्पणमध्य प्रदेश

बरगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन में वर्षों से लटका है ताला

स्वास्थ्य सेवाओं का ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा लाभ

रम्मू सिंह ठाकुर।डिंडोरी/समनापुर।

जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत जाताडोंगरी के पोषक ग्राम बरगा में शासन द्वारा लाखों रुपए खर्च कर बनाएं गए समुदायिक स्वस्थ भवन से ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। बताया गया कि साल 2011 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवन बनवाया गया था,जो बनने के बाद सालों बाद भी ताला ही लटका नजर आ रहा है, जिससे सैकड़ों लोगों को स्वस्थ सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो समुदायिक स्वस्थ केंद्र में पदस्थ स्वस्थ कर्मचारी भी केंद्र से आए दिन नदारद रहते हैं,स्वस्थ विभाग को भी बदहाल पड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था पर नजर नहीं है।गौरतलब है कि बरगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत आसपास गांव के लगभग आधा दर्जन गांव के सैकड़ों परिवार आते हैं,जिन्हें शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा, जिससे ग्रामीणों को परेशानी होती है।

क्षेत्र में सक्रिय हैं, झोलाछाप डॉक्टर
गौरतलब है कि ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है, जिससे लोगों को शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों की मानें तो घरों में परिवार के किसी भी सदस्यों का तबीयत खराब होने की स्थिति में सदस्यों को मजबूरन झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करवाना पड़ता है,जबकि बीमारी ठीक होगी या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं होती।गौरतलब है कि अंचलों के कई गांवों में स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं,जहां आए दिन ताला लटके नजर आ रहे हैं,जिससे स्थानीय ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं मिल पाता, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी होती है,स्थानीय लोगों ने बदहाल स्वस्थ व्यवस्था को जल्द दुरुस्त करवाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page