कोरोना सहायतार्थ अनऐडेड स्कूल एसोसिएशन ने प्रदान किया एक लाख का चेक

जबलपुर (दीपक तिवारी)।कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए जिला प्रशासन पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है उसे संबल तब प्रदान होता है जब आम नागरिकों का भी सकारात्मक सहयोग से प्राप्त होता है। निश्चित ही आम नागरिकों के सहयोग से और जिला प्रशासन की मुस्तैदी से हम न केवल कोरोनावायरस पर जीत हासिल करेंगे बल्कि अपने जीवन की पुरानी लय में एक बार फिर वापस आएंगे। इसी विश्वास के साथ अनऐडेड स्कूल एसोसिएशन ने जिला प्रशासन को कोविड-19 से लड़ने के लिए ₹100000 की सहायता राशि का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर अनऐडेड स्कूल एसोसिएशन के कुल 30 स्कूलों ने एक साथ मिलकर कोविड-19 के लिए यह सहायता राशि प्रस्तुत की। इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष और ज्ञान गंगा इंटरनेशनल स्कूल के संचालक नितिन जैन, एमएम इंटरनेशनल स्कूल के संचालक और समिति के उपाध्यक्ष सुधांशु गुप्ता, सचिव उदित गायकवाड संचालक लिटिल किंग्डम स्कूल, कोषाध्यक्ष बृजेश मित्तल संचालक विजडम वैली स्कूल, एवं समिति के सभी सदस्य गणों ने मिलकर जिलाधीश के कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर भरत यादव को सहायता राशि का चेक प्रस्तुत किया।



