सैनी के चौथी बार अध्यक्ष बनने पर स्टेट बार ने स्वागत कर दी बधाई

जबलपुर दर्पण। मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद के उपाध्यक्ष आर. के. सिंह सैनी के जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर के चुनाव में अध्यक्ष के पद पर भारी मतों से विजयी होने के उपरांत सोमवार को स्टेट बार कौंसिल के सभा ग्रह में स्वागत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्टेट बार कौंसिल के को-चेयरमेन मनीष तिवारी, शैलेंद्र वर्मा, कार्यकारिणी समिति उपाध्यक्ष अहादुल्ला उसमानी, प्रवक्ता राधे लाल गुप्ता तथा सचिव प्रशांत दुबे ने स्टेट बार कौंसिल की ओर से श्री सैनी का पुष्प मालाओं से भव्य स्वागत किया। श्री सैनी के जिला अधिवक्ता संघ जबलपुर के अध्यक्ष पद पर चौथी बार ऐतिहासिक विजय होने पर स्टेट बार कौंसिल के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष रश्मि ऋतु जैन, बीसीआई सदस्य प्रताप मेहता, कार्यकारिणी समिति अध्यक्ष मृगेंद्र सिंह, को- चेयरमैन प्रेम सिंह भदौरिया, हितोषी जय हार्डिया, राजेश व्यास, अखंड प्रताप सिंह, वरिष्ठ सदस्य रामेश्वर नीखरा, जय प्रकाश मिश्रा, नरेंद्र कुमार जैन, मनीष दत्त, राजेश कुमार शुक्ला, जगन्नाथ त्रिपाठी आदि ने बधाई देते हुए उनके अधिवक्ता हितार्थ कार्यों की प्रशंसा करते हुए, उनके सफल कार्यकाल हेतु शुभकामनाएं दी तथा उज्जवल भविष्य की कामना की।



