मंड़लम, नगर कांग्रेस कमेटी ने मृत बच्चों को दीश्रधांजलि

बरेला जबलपुर दर्पण । छिंदवाड़ा जिले में विगत दिनों जहरीले कफ सिरप से 16 मासूम बच्चों की मौत हो गई और अनेक बच्चे गंभीर अवस्था में घायल है इसके विरोध में प्रदेश अध्यक्ष माननीय जीतू पटवारी जी के निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष आदरणीय संजय यादव जी ( पूर्व विधायक) के मार्गदर्शन में रंगमंच थाने के सामने बरेला, जय स्तंभ पर कैंडल जला मृत बच्चों को श्रधांजलि दी और भाजपा सरकार से मांग की है कि दोषियों के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाये इस अवसर पर अरविंद तिवारी, विपिन झारिया, नरेश पटेल, रामजी रैकवार, जहीर अहमद, दुर्गा झारिया, कपिल पटेल, इंद्रकुमार श्रीपाल, सुभाष सेन, शेख शानू, गोपाल पटवा, डुमारी झारिया, शेख सोनू, प्रदीप विश्वकर्मा, सुनील सोनकर, सिल्लू पटेल, रामकुमार नामदेव, लखन पटेल, शेख गोलू, सिब्बू गौर, दुबे भाई, सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।



