पाटन क्षेत्र में बिक रही है अवैध शराब के खिलाफ जन आक्रोश

जबलपुर।कोरोनावायरस की विषम परिस्थितियों में भी अवैध शराब जैसी गतिविधि संचालित हो रही है। शराब की लत के कारण लोगों के घर बर्बाद हो रहे हैं। इस बात की शिकायत लेकर पाटन के निकट ग्राम करारी मनक्वारा क्षेत्र के ग्रामीणों संग सरपंच ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
पाटन तहसील के अंतर्गत ग्राम करारी मनक्वारा बेलखाडू के निकट अवैध शराब की बिक्री का धंधा जोरों पर है। विगत 2 वर्षों से अवैध रूप से शराब बिक रही है जोकि रम्मन बर्मन द्वारा बेची जा रही है वह अपने नाबालिग पुत्र शुभम बर्मन से भी अवैध रूप से शराब की बिक्री करवा रहा है। अवैध शराब की बिक्री से लोगों के घर भी बर्बाद हो रहे हैं। ग्रामीण मजदूर दिन भर में जितना कमाते हैं उससे अधिक मात्रा में शराब की जाते हैं। घर परिवार में झगड़े हो रहे हैं अभी हाल ही में दिनांक 16 को सुनील कोल आत्मा जो की मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता था। उसनू शराब का सेवन करके अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और अत्यधिक शराब पीने के कारण उसकी मृत्यु हो गई इस तरह से अवैध शराब की बिक्री लोगों के घरों को बर्बाद कर रही है। सभी ग्रामीणों ने सरपंच के साथ मिलकर कलेक्टर कार्यालय में एसडीएम मेघा पवार को ज्ञापन दिया और उचित कार्रवाई की मांग की।