जबलपुर सम्भाग मे नरसिहपुर जिले की मधुलता सिलावट ने किया नाम रोशन।
क्षेत्रीय सांसद, विधायक एवं कलेक्टर ने दी शुभकामनाये
भोपाल। नरसिंहपुर जिले की छात्रा मधुलता सिलावट ने जिले का नाम रोशन किया जिन्होंने कला संकाय में 500 में से 479 अंको प्राप्त किये। घर से दूर छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाली नरसिंहपुर जिले के छोटे से ग्राम इमझिरी निवासी छात्रा मधुलता जाटव को हा से बोर्ड परीक्षा में कला संकाय से प्रदेश की सूची में दूसरा स्थान मिला है। नरसिंहपुर कलेक्टर वेद प्रकाश, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केके भार्गव और जिला शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार इंगले ने मेरिट में आयी छात्रा और जिले की प्रावीण्य सूची में आये अन्य विद्यार्थियों को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। बेटी मधुलता की सफलता भरी खुशबू से इमझिरी के मजदूर दंपति बसंत-भानुमति के घर का आंगन महका हुआ है। मधुलता उत्कृष्ट स्कूल नरसिंहपुर की छात्रा है। जिसकी सफलता से न केवल शिक्षक बल्कि उसका पूरा परिवार और गांव खुश है कि बेटी ने प्रदेश में जिले के साथ अपने गांव का नाम भी रोशन किया है। मधुलता का कहना है कि उसकी आगे की पढ़ाई अब सागर से होगी और उसे पीएससी करके प्रशासनिक सेवा में अपना कैरियर बनाना है।
नरसिंहपुर जिले की तेंदूखेड़ा तहसील के ग्राम इमझिरी निवासी छात्रा मधुलता ने बताया कि उसके पिता बसंत कुमार 12वीं तक पढ़े हैं और मां भानुमति देवी ने 10 वीं तक पढ़ाई की है। उससे दो बड़ी बहने भी पढ़ाई कर रहीं हैं। माता-पिता मजदूरी करते है और वह चाहते हैं कि उनकी तीनों बेटिया अच्छी पढ़ाई करके अपने पैरो पर खड़ी रहें ताकि उनकी मेहनत सफल हो सके। छात्रा ने कहा कि कक्षा नवमीं से ही वह उत्कृष्ट कन्या छात्रावास नरसिंहपुर में रहकर पढ़ाई कर रही है। स्कूल की पढ़ाई के बाद वह छात्रावास में भी 2 से 3 घंटे पढ़ाई करती थी। छात्रा ने बताया कि लॉकडाउन के बाद जब कुछ पेपर टल गए तो भी उसने पढ़ाई जारी रखी जिसके कारण ही आज वह परीक्षा में 95.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सकी। छात्रा की सफलता पर स्कूल के प्राचार्य वीएस शर्मा, कक्षा शिक्षिका वंदना जाट ने भी कहा है कि मधुलता की सफलता से स्कूल का गौरव बढ़ा है। वही क्षेत्रीय सांसद राव उदय प्रताप सिंह,राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी,विधायक एवं पूर्व मंत्री जालम सिंह पटैल,कलेक्टर वेद प्रकाश,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी केके भार्गव और जिला शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार इंगले ने मेरिट में आयी छात्रा और जिले की प्रावीण्य सूची में आये अन्य विद्यार्थियों को भी बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।



