दमोह दर्पणमध्य प्रदेश

सभी कोरोना योद्धाओं ने अस्पताल और स्टाफ को दी दुआएं

जबलपुर दर्पण दमोह ब्यूरो भूपेंद्र साहू

जिला अस्पताल डीसीएससी वार्ड पॉलिटेक्निक कोविड केयर सेंटर और हटा से फिर अच्छी खबर आई। जहाँ से 22 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर अपने घरों को रवाना हुए। पूर्व स्वस्थ्य हुये एक कोरोना योद्धा ने कहा मैं और मेरे बेटे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। मेरी तबीयत बहुत खराब थी लेकिन यहां के डॉक्टर, स्टाफ नर्स ने हम लोगों को दोबारा एक नई जिंदगी की धारा में शामिल किया है। इन सभी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करता हूं। साथ ही हमारा दमोह का सौभाग्य कि हमारे बीच में ऐसे सक्षम डॉक्टर हैं।जो क्रिटिकल और क्रॉनिक मरीजको यहीं पर मनोबल बढ़ा कर ठीक कर रहे हैं। मानव सेवा का इससे बड़ा ज्वलंत उदाहरण नहीं हो सकता।डॉक्टर पटेल एवं उनकी पूरी टीम पिछले पांच-छह महीनों से लगातार काम कर रहे हैं। यह निश्चित रूप से प्रशंसनीय है और हमारे पास कहने के लिए कोई शब्द नहीं है। कोरोना प्राण घातक नहीं है समय रहते हॉस्पिटल आइए। चेकअप करवाइए।
      इसी प्रकार अन्य कोरोना योद्धा ने कहा मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव थी एवं मेरी तबीयत बहुत ज्यादा खराब थी लेकिन डाँ दिवाकर सर और उनकी पूरी टीम ने मेहनत करके मुझे वापस नया जीवन दिया। हम कह सकते हैं कि एक बार फिर से हमारा नवजीवन लौट आया है। इसके लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद, आभार। इसी प्रकार एक अन्य युवा कोरोना योद्धा ने कहा डॉक्टर अंकल और नर्स दीदियों का बहुत-बहुत शुक्रिया, क्योंकि उन्होंने मेरा बहुत अच्छा ट्रीटमेंट किया। यहां के सफाई कर्मचारियों ने भी बहुत अच्छी सफाई की। उनके लिए भी थैंक्यू, क्योंकि उनके कारण ही हॉस्पिटल बहुत साफ सफाई रहती है। आरएमओ डॉ दिवाकर पटेल ने कहा आज डीसीएससी वार्ड दमोह से 6 कोरोना योद्धा स्वस्थ होने के बाद घर रवाना हो रहे हैं। जिसमें से 5 कोरोना योद्धा बहुत ही गंभीर स्थिति में थे, निमोनिया के मरीज थे। आज उनके पूर्ण स्वस्थ होने के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया। उन्होंने कहा खुशी इस बात की है कि कम संसाधनों में अस्पताल में उपलब्ध उपचार के माध्यम से हमारे मरीज ठीक हो रहे हैं, उनका तथा उनके आत्माजनों हमारे ऊपर विश्वास के कारण सभी मरीज यहां से कोरोना को हराते हुए अपने घर जा रहे है। इन सभी मरीजों को स्वस्थ्य हेाने के उपरांत गरिमामय माहौल में फूल माला पहनाकर स्वागत-सम्मान के साथ यहां से विदा किया गया।

हटा से दो दिन में 05 योद्धा हुए घर रवाना

इसी प्रकार सोमवार को हटा कोविड केयर सेंटर से 02 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर घर रवाना हुए। उन्हें यहां से फूल-मालाओ से स्वागत सम्मान कर विदा किया गया। इसके अलावा यहां से 03 कोरोना योद्धा कल रविवार को डिस्चार्ज हुए। जिन्हें एसडीएम राकेश मरकाम के मार्गदर्शन में नोडल अधिकारी डॉ विदेश शर्मा डॉ अभिषेक जैन लेब टेक्नीशियन हरिशंकर साहू वार्ड बॉय मिथलेश स्टाफ नर्स रश्मि ठाकुर अनुपमा संगीता दिलीप लक्ष्मी ऋतु आशु आदि की टीम द्वरा पुष्प माला पहनाकर तालिया बजाकर सम्मान पूर्वक कोरोना योद्धाओं को घर भेजा गया। इस प्रकार दो दिन में 05 कोरोना योद्धा यहां से घर रवाना हुए। दमोह पॉलिटेक्निक कॉलेज से 11 योद्धा हुए डिस्चार्ज इसी प्रकार शहरी क्षेत्र दमोह के पॉलिटेक्निक कोविड केयर सेंटर से 11 योद्धा डिस्चार्ज हुए। इस प्रकार सोमवार को कुल मिलाकर 22 कोरोना योद्धा डिस्चार्ज हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page