बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत चार पर एफ आई आर की मांग।
क्या नियम बनाने वाले अपने ऊपर नियम लागू नहीं करते?
जबलपुर। कोरोना काल की इस महामारी के समय में जहां एक तरफ सारे धार्मिक संस्थान बंद है। धार्मिक आयोजन बंद है। यहां तक कि गणेश प्रतिमाओं की भी सार्वजनिक रूप से स्थापना नहीं की गई। आगामी त्यौहार भी लोगों से घर पर ही मनाने की अपील की जा रही है। ऐसी स्थिति में यदि राजनेता आम सभा का आयोजन करते हैं। तो इसे कहां तक उचित माना जाएगा। यह सवाल उठाए हैं युवा कांग्रेस विधान सभा पनागर ने और इस आशय का एक ज्ञापन पुलिस अधीक्षक को सौंपा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जी डीपी शर्मा के ऊपर एफ आई आर दर्ज करने की मांग की गई। युवक कांग्रेस विधानसभा पनागर के अध्यक्ष प्रमोद पटेल ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए इन नेताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। पंडाल लगाकर बहुत सारे लोगों को एकत्रित किया और भाजपा का सदस्यता अभियान चलाया। जो कोर्ट के आदेश की अवहेलना है। इन सभी पर एफ आई आर दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में मुकेश पटेल, कमलेश सिंह, बावला भाईजान, आनंद परते, रेहान, सुभाष पटेल, इनायत खान, मौजूद रहे।