नरसिंहपुर दर्पणमध्य प्रदेश

गौशाला 20वर्षो से सड़क नहीं, वही चन्द कदमो पर कालोनी पहुँचने के लिये नियमो को ताक पर रखकर बनाई सड़क

जबलपुर दर्पण जिला ब्यूरो
प्रशांत पटेल (सोनू)

नरसिंहपुर जिले में गाडरवारा नगर पालिका में मनमानी का आलम ये है की एक कॉलोनी को लाभ पहुचाने के लिए नियमो को ताक पर रखकर सड़क निर्माण कर दिया गया व निर्माण भी गुणवत्ताहीन रहा जिसके बाद चर्चायो का बाजार गर्म है वही नगर में सन 2000 में बनी दयोदय पशु सेवा समिति गौशाला निरन्तर गौसेवा में सुचारू रूप में सक्रियता से कार्य कर रही है बीमार गौवंश का एकमात्र सहारा है यह गौशाला जहां पर 300 की संख्या में गौवंश की सेवा चल रही है जिसमे घायल व बीमार गौवंश आज मौजूद है पर अत्यंत दुःखद विषय हैं आज तक यहाँ पहुँच मार्ग पक्का बनाने की कवायद शासन प्रशासन जनप्रतिनिधियों ने कभी नही की जिसके फलस्वरूप वर्षाकाल में शहर में कई स्थानों पर घायल बीमार गौवंश को सड़क व अन्य स्थानों पर दम तोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ता है क्योंकि उन्हें गौशाला तक लेकर जाना मार्ग के अभाव में सम्भव ही नही है कीचड़ और पानी से लवालब इस मार्ग से निकलकर जाना सम्भव नही होता यहां पर अनेक कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधि व राज्य शासन के अनेक पद पर आसीन जिम्मेदारों की मौजूदगी रही परन्तु गौशाला के मार्ग को पक्का बनाने या इसका निदान कराने की आज तक कोई सार्थक पहल नही हुई जो चिंतनीय है इस बारे में जब दयोदय पशु समिति गौशाला के अध्यक्ष श्री राजीव जैन से बात की तब उन्होंने बताया कि वह अनेक बार इस विषय को लेकर अनेक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से निवेदन कर इस समस्या का हल कराने का निरन्तर प्रयास करते आ रहे है पर हाल जस का तस है

राजीव जैन अध्यक्ष
दयोदय पशु सेवा समिति गौशाला गाडरवारा
मेरा सुझाव है कि डमरुघाटी के पीछे से करबला से गौशाला की तरफ आने वाला एक सरकारी गोहा है जिसमें आज स्थानीय लोगो का कब्ज़ा है अगर शासन चाहे तो वहां से गौशाला के लिए उचित सुविधा जनक मार्ग बन सकता है जिससे हमेशा की दिक्कत का अंत हो जाएगा वर्तमान में जिस मार्ग का उपयोग हम गौशाला जाने के लिए कर रहे है यह प्राइवेट भूमि है शासन से अपील करते है जल्द से जल्द समस्या का निदान करने की कृपा करें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page