खास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
रेमडीसीवर इंजेक्शन बनाने की फेक्ट्री का मास्टरमाइंड निकला सपन जैन उर्फ सोनू

जबलपुर संवाददाता। जबलपुर जिला भी आपदा मे अवसर की तलास मे पीछे नही है चारो ओर से करोना महामारी के चलते लूट मची है। चाहे वह हास्पिटल की हो या फिर आक्सीजन सिलेंडर की हो या फिर श्मशान में दाह संस्कार हो या फिर जीवन रक्षक दवाईया हो आज फिर जबलपुर जिले को शर्मसार करने वाली घटना घटित हुई गुजरात पुलिस के द्वारा अधारताल के प्रतिष्टित दवा दुकानदार सतेंद्र मेडिकल स्टोर के संचालक का भतीजा सपन जैन उर्फ सोनू के द्वारा नकली रेमडीसीवर इंजेक्श बनाने वाली फेक्ट्री का मास्टरमाइंड पर गुजराज पुलिस के द्वारा बड़ी कार्यवाही की गई गुजरात पुलिस ने बताया मध्य प्रदेश के अन्य जिले इंदौर ग्वालियर उज्जैन से भी, गिरफ्तारी की गई है गिरफ्तार व्यक्तियों की निशानदेही पर जबलपुर से सपन जैन उर्फ सोनू जो लंबे समय से नकली रेमडीसीवर इंजेक्शन बेच रहा था।इस करोना आपदा मे लोगो की जान से खिलवाड करते हुये करोड़ो रुपये वारे न्यारे कर लिये इन सब मे सपन जैन उर्फ सोनू की संगलिपता मे गुजरात पुलिस के द्वारा गिरफ़्तर किया गया है। यह फर्म वर्षों से अधारताल के प्रतिष्ठित, व्यापारियों में शुमार थे,मेडिकल स्टोर के अलावा और भी अन्य फार्म जैसे सत्येन्द्र किराना स्टोर सतेन्द्र ज्वेलरी, सतेंद्र जनरल स्टोर के संचालक यही परिवार के सदस्य हैं। इनके द्वारा नामक और ग्लूकोस मिलाकर नकली रेमडीसीवर इंजेक्शन बनाकर ऊचे दाम पर बेचते थे ये समाज के नाम पर कलंक है आज इनके कारण कई मासूम ,जिंदगी तबाह हो गई उनके द्वारा किए गए कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए कम है। शासन प्रशासन को चाहिए इनके विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए इससे भविष्य में इस प्रकार की घटना घटित न हो।



