टैक्सी चालकों की धमाचौकड़ी से परेशान राहगीर
यातायात हो रहा बाधित,खतरे की बनी रहती है आशंका
डिंडोरी ब्यूरो। जिला मुख्यालय में टैक्सी चालकों की धमाचौकड़ी से राहगीर परेशान हैं, टैक्सी चालक मनमानी पूर्वक वाहनों को खड़ा कर देते हैं,जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। बताया गया कि मार्ग पर वाहन चालकों की धमाचौकड़ी से छुटपुट घटनाएं होना भी आए दिन सामने आती रहती है, साथ ही दुर्घटना का अंदेशा भी बना राहगीरों को बना रहता है, बावजूद टैक्सी चालक नियमों को दरकिनार कर मनमानी पूर्वक वाहनों को खड़ा कर देने से लोगों को आवागमन करने में परेशानी होती है, बावजूद इस ओर कोई ठोस पहल जिम्मेदार द्वारा नहीं की जा रही, जिससे लोगों में नाराजगी है।
- जिले में नहीं है ऑटो स्टैंड का निर्धारण
गौरतलब है कि जिला मुख्यालय में ऑटो स्टैंड निर्धारित ना होने से ऑटो चालक मनमानी पूर्वक वाहनों को खड़ा कर देते हैं, जिससे आवागमन प्रभावित होता है ।ऑटो स्टैंड ना होने से ऑटो चालक सवारियों यहां वहां से बैठाते हैं, साथ ही क्षमता से अधिक सवारियों को भी बैठाकर लाया ले जाया जाता है। सूत्रों की माने तो जिला मुख्यालय सहित अंचलों की ओर हर दिन चलने वाले ऑटो संचालक हर महीने साहबों को वसूली जमा करते हैं, जिससे ऑटो संचालकों की मनमानी आए दिन सामने आती रहती है। लोगों की माने तो टेक्सी चालक क्षमता से अधिक सवारियों को भर कर लाते ले जाते हैं, जिन पर यातायात विभाग के जिम्मेदारों द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।लोगों ने इस ओर पहल कर यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की गई है,ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी को होने से रोका जा सके।