सेंट अलोयसियस कॉलेज में मनाई गई गांधी जयंती।
एनएसएस की छात्राओं ने बांटे मास्क।
जबलपुर। 2 अक्टूबर महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर शहर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए और इसी कड़ी में सेंस कॉलेज जबलपुर में छात्राओं ने मां से बढ़कर लोगों की सेवा की और गांधीजी को याद किया।
सेंटअलॉसियस की महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्राओं ने गांव मे मास्क बांटकर व गांवों मे सफाई अभियान चलाकर मनाई गाँधी जयंती।
स्वस्थ व स्वच्छ शरीर मे देवता का वास होता है, कुछ ऐसे ही
उद्देश्य को लेकर आज इन छात्राओं ने गाँधी जयंती के अवसर पर सफाई अभियान और मास्क वितरण अभियान चलाया। साथ ही गांव वालोंको स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। विदित हो की राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस का पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने इन कार्यक्रम को ऑन लाइन आयोजित कर रही है। पखवाड़े के अंतर्गत नई शिक्षा नीति पर वेबिनार का भी आयोजन किया गया, मुख्य वक्ता के रूप मे डॉ लक्ष्मीकापांडेय बायोटेक विभाग व डॉ प्रमोद चैतन्य डॉ अखलेश पाठक उपस्थित थे। सभी कार्यक्रम प्राचार्य फादर डॉ वल्लन अरासु के निर्देशन मे एवं डॉ अभिलाषा शुक्ल के संयोजन मे किया गया । कार्यक्रम मे सभी वोलेंटियर्स का सहयोग प्राप्त हो रहा है।