नववर्ष पर अमलेश्वर धाम बिहर पहुंचे हजारों की संख्या में सैलानी


सैलानियों ने जंगल का भ्रमण कर पिकनिक का उठाया आनंद।
नंदकिशोर ठाकुर, डिंडोरी ब्यूरो। नववर्ष पर जिले भर के धार्मिक स्थल, पर्यटन स्थलों सहित नर्मदा तटों पर लोगों की भीड़ भाड़ दिनभर भर नजर आईं, जिला मुख्यालय के नर्मदा तट पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचकर नर्मदा नदी में डुबकी लगाई। समनापुर जनपद के कुकर्रामठ गांव में स्थित शिव जी का ऐतिहासिक ऋणमुक्तेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए सैकड़ों की संख्या में सैलानी पहुंचे थे। इसी तरह जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर समनापुर जनपद के ग्राम पंचायत खाम्हा मैं गांव से दूर जंगल में स्थित अमलेश्वर धाम नर्मदा कुंड बिहर में कल शुक्रवार को नववर्ष पर हजारों की संख्या में सैलानियों ने पहुंचकर नर्मदा कुंड में स्नान किया और जंगल में भ्रमण कर पिकनिक का लुफ्त उठाया। बताया गया कि वर्ष में पड़ने वाले पर्वों में बड़ी संख्या जिले भर से सैलानी सहित साधू संत पहुंचे हैं, नर्मदा कुंड में स्नान करने के बाद विधि-विधान से पूजा पाठ भी किया जाता है, जहां वर्ष में पड़ने वाले पर्वों पर बड़ी संख्या में जिले भर से लोग पहुंच कर धर्म लाभ लेते हैं। स्थानीय ग्रामीणों की मानें तो अमलेऋवर धाम नर्मदा कुंड बिहर का उल्लेख नर्मदा पुराणों में भी मिलता है,जिस कारण लोगों की गहरी आस्था कुंड से जुड़ी हुई है, वर्षों से लोग नर्मदा कुंड बिहर मैं पूजा पाठ कर रहे हैं।
- उबड़-खाबड़ रास्ते से पहुंचते हैं बिहर धाम।
जिले भर में लोगों के लिए आस्था का केंद्र बनी नर्मदा कुंड बिहर धाम में वर्षों से लोगों के लिए आस्था का केंद्र बनी हुई है, बताया गया कि अमलेश्वर धाम नर्मदा कुंड बिहर मैं सड़क व बिजली की समस्याएं पिछले कई वर्षों से बनी हुई है। गौरतलब है कि समस्या को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार शासन प्रशासन से सड़क व बिजली पहुंचाए जाने की मांग की मांग पिछले कई वर्षो से की जा रही है, लेकिन अभी तक इस ओर शासन प्रशासन द्वारा सड़क मार्ग सहित बिजली की व्यवस्था नहीं कराई गईं है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। गौरतलब है कि स्थानीय लोग नर्मदा कुंड बिहर धाम को आने वाले समय में पर्यटन स्थल के रूप में बेहतर विकल्प मान रहे हैं। अमलेऋवर धाम नर्मदा कुंड बिहर जंगल में स्थित होने के कारण सैलानियों को ओर रोमांचित करता है, जिससे जिले भर से सैलानी पहुंचे रहते हैं, बावजूद शासन प्रशासन सहित कोई भी जनप्रतिनिधियों ने सड़क व बिजली पहुंचाए जाने कोई पहल नहीं की गई है। जिससे स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है। स्थानीय लोगों ने शासन प्रशासन से जल्द से जल्द इस ओर ठोस पहल कर पक्की सड़क व बिजली पहुंचाए जाने की मांग की जा रही है।



