पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि एवं पूर्व गृहमंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती संपन्न

जबलपुर। शहर कांग्रेस, सेवादल ,महिला कांग्रेस, युवक कांग्रेस एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर सिविक सेंटर में स्थित प्रतिमा पर कांग्रेस जनों द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर कांग्रेस जनों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता टीकाराम कोष्टा सतीश तिवारी आदि ने कहा कि देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने देश की एकता अखंडता बनाए रखने के लिए अपने प्राण निछावर कर दिए ।
इसी प्रकार देश के पूर्व गृहमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता रहे ।इन्होंने देश की आजादी के बाद समस्त रियासतो को एक कर अखंड भारत के निर्माण में इनका विशेष योगदान रहा और यह दोनों नेताओ का योगदान कांग्रेस और देश के लिए हमेशा प्रेरणा दायक रहेगा ।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश प्रवक्ता टीकाराम कोष्टा सेवादल अध्यक्ष सतीश तिवारी महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेखा विनोद जैन कैलाश तिवारी चमन पासी भगत राम सिंह आशीष बारी कमला चौहान भगत राम सिंह श्वेता दुबे विष्णु विनोदिया राजेंद्र शराफ पंकज अग्रहरी भोला ठाकुर आदि रहे कार्यक्रम का संचालन मनोज नामदेव द्वारा किया गया।



