नर्मदा जल योजना की कार्यप्रणाली से आये दिन होते हैं हादसे
मनीष श्रीवास जबलपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से चल रहे नर्मदा पेयजल योजना के तहत बिछाने वाली सीवर लाइन पुलिया का कार्य चलते चलते रुक गया ठेकेदारों के माध्यम से जगह-जगह गड्ढे करा कर कार्य को छोड़ दिया गया है नोटिस बांट रहे हैं ।लेकिन कार्यवाही नहीं हो रही है कार्य मानो तो कछुए की धीमी चाल जैसे चल रहा है लेकिन अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा । हाल ही में गोसलपुर थाने के आगे तक सीवर लाइन के पाइप डल चुके हैं लेकिन उसके आगे सम्मेद गिरी तीर्थ स्थल क्षेत्र रोड को खोदकर इन्होंने पाइप नहीं डाले एवं गड्ढा भी नहीं पूरा जिससे कि स्थल में आने वाले यात्रियों को असुविधा हो रही है लगता है ठेकेदार या अधिकारी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में बैठे हुए हैं । क्योंकि सम्मेद गिरी तीर्थ स्थल क्षेत्र में जुड़ी हुई गौशाला जहां पर घायल जानवरों को लाया जाता है । एवं खाने के लिए दाना एवं भूसा लाया जाता है जोकि बड़े वाहनों के माध्यम से आता है अगर भविष्य में ऐसी कोई घटना घटती है तो इसके जवाब जवाबदार कार्य कराने वाले ठेकेदार होंगे