नगरीय निकाय चुनावों के मद्देनजर नाम निर्देशन पत्र भरने

ऑनलाइन सुविधा के बारे में दिया गया ऑपरेट्र्स को परीक्षण
जबलपुर। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत के आगामी निर्वाचन की तैयारियों के तहत ऑनलाइन नाम निर्देशन का प्रशिक्षण आज से ई-दक्ष केंद्र में प्रारंभ हो गया है। प्रशिक्षण में बताया गया कि आनलाईन नामनिर्देशन सुविधा के द्वारा अभ्यर्थी, एमपी ऑनलाइन कियोस्क, लोकसेवा केंद्र, कामन सर्विस सेंटर,आर ओ सुविधा केंद्र अथवा स्वयं से भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। आर ओ सुविधा केंद्र से यह सुविधा निशुल्क प्रदाय की जावेगी एवं अन्य सुविधा केंद्रों से नाममात्र शुल्क पर प्राप्त हो सकेगा। ऑनलाइन नामांकन फार्म भरने के बाद अभ्यार्थियों को इसके सत्यापन हेतु पृथक से रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दस्तावेजों के साथ उपस्थित होना पड़ेगा।
प्रशिक्षण स्थानीय निर्वाचन नोडल अधिकारी (आईटी) आशीष शुक्ला, डी आई ओ एनआईसी एवं चित्रांशू त्रिपाठी, जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस के मार्गदर्शन में ई दक्ष केंद्र के मास्टर ट्रेनर द्वारा प्रतिदिन दो पालियों में 11: 30 से 1: 30 एवं 2:30 से 4:30 दिया जा रहा है। यह प्रशिक्षण 4 जनवरी तक चलेगा। इस प्रशिक्षण में ऑनलाइन नामनिर्देशन की समस्त प्रक्रिया को विस्तृत रूप से बताया जा रहा है एवं उपस्थित सभी प्रशिक्षुओं की समस्याओं का निराकरण किया जावेगा। यह प्रशिक्षण सीएससी, लोक सेवा केन्द्र,एमपी कियोस्क एवं आर ओ सेंटर के ऑपरेटर्स को दिया जा रहा है।



