आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती पर जिला व मंडल स्तर पर होंगे कार्यक्रम

मंडला। भारती जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती के अवसर पर जिला भारतीय जनता पार्टी मंडला द्वारा परंपरा अनुसार विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन हेतु रूपरेखा तय की गई है संपूर्ण जिले में 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसमें जिला व मंडल स्तर पर रक्तदान स्वच्छता फल वितरण संगोष्ठी के आयोजन किए जाएंगे युवा मोर्चा द्वारा महापुरुषों की स्थापित प्रतिमाओं के आसपास सुरक्षा के कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर महिला मोर्चा द्वारा श्रद्धेय पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी के चित्र में माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी, 11:30 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा कार्यालय में वर्चुअल वीडियो के माध्यम से किसान बंधुओं एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, दोपहर 12:00 बजे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी किसान योजना के अंतर्गत 9 करोड़ किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि हस्तांतरित करेंगे एवं वर्चुअल वीडियो के माध्यम से किसान व कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। दोपहर 1:00 बजे कार्यक्रम के समापन अवसर पर मंडला विधायक श्री देव सिंह सैयाम एवं पूर्व जिला महामंत्री श्री राजेश पाठक जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री भीष्म द्विवेदी ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वर्चुअल वीडियो के माध्यम से होने वाले कार्यक्रमों मंडल व जनपद स्तर मैं संगठनात्मक दृष्टि से सभी जिला पंचायत सदस्य जनपद पंचायत सदस्य सरपंच व पंचायत प्रतिनिधियों किसान बंधुओं के साथ कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ता सम्मिलित रहेंगे ,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुधीर कसार ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जिला व मंडल स्तर पर कार्यक्रम तय किए गए हैं जिसमें श्री नरेश कछवाहा श्री पाराशर असरानी श्री आशीष शर्मा श्रीमती निशा विश्वकर्मा को विभिन्न कार्यक्रम के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में वर्चुअल वीडियो के सीधे प्रसारण से जुड़ने के लिए भाजपा जिला कार्यालय में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है जिसके माध्यम से देश के प्रधानमंत्री एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री का संबोधन सीधे प्राप्त हो सकेगा।



