अजाक्स संघ बरगी द्वारा मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

जबलपुर दर्पण। अजाक्स संघ बरगी द्वारा मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन तहसीलदार को दिया गया। बरगी आजाक्स संघ द्वारा प्रांतीय आह्वान पर आउट सोर्स प्रथा बंद करने संविदा नियुक्ति को नियमित करने पदोन्नति को शीघ्र जारी करने पुरानी पेंशन बहाल करने एवं बैकलॉग भर्ती की अवधि को बढ़ाए जाने छात्रों की छात्रवृत्ति को शीघ्र वितरण कराने इत्यादि समस्याओं को लेकर आजाक्स संघ ब्लॉक शाखा बरगी द्वारा मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार महोदय को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें नरेंद्र उइके अध्यक्ष अजाक्स संघ ब्लॉक शाखा बरगी नीरज मरावी रामाधार चौधरी मानसिंह आर्मो रामलाल उईके मनीष झारिया, उमेश ठाकुर,राजेश जावरिया , ब्रजवती आर्मो, योगिता नंदेश्वर, तरन जीत कौर, चंद्रकला झारिया, रामदयाल उइके अमरसिंह रामकिशोर इड़पाचे मान सिंह मार्को पटवारी महेश मेहरा मायाराम परस्ते, एस पी मर काम आदि सैकड़ों लोकसेवक ने ज्ञापन सौंपा।



