छत से नीचे बुलाकर कर दी जमकर पिटाई ,सिर-आँख में चोटें

सिहोरा थाने के ग्रामीण क्षेत्र महगवा का मामला
मनीष श्रीवास जबलपुर। जिले की तहसील सिहोरा थाने के अंतर्गत आने वाले ग्राम महगवा में सुबह सुबह छत के ऊपर धूप सेकने के लिए अपने घर की छत पर गये युवक को इतना मारा कि सिर से खून की धार निकलने लगी ।
घायल – पुष्पेन्द्र यादव पिता डिलन सिंह यादव रहवासी ग्राम महगवा ने सिहोरा थाने में सुबह लगभग 10: 35 बजे के दौरान सिहोरा थाने में अपने पिता के साथ आ कर शिकायत दर्ज कराई कि गाँव में ही पड़ोस में रहने वाले हिट्टू उर्फ धर्मराज ने मुझे आवाज लगाकर नीचे आने को कहा जिस पर मैं जैसे ही नीचे आया वैसे ही मेरे ऊपर गाली गलौज करते हुए लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे कि मेरे सिर व आँख में गंभीर चोट लगने से सिर में खून निकलने लगा । किसी तरह से जब मैने बीच बचाव करते हुए बोला कि आखिर मुझे क्यों मार रहें हों तो कहने लगा कि तुम अपने छत से मेरी बहुओं बिटियो को गलत नजरों से देखते हो । इस घटित हुई घटना को लेकर बात विवाद ज्यादा होने के कारण लड़ाई हो गई और सिर से खून निकलने लगा।
घटना को लेकर सिहोरा थाने में शिकायत दर्ज करते हुए धाराएं- भा. द. स 1860 की धारा 294,323,324,506 की रिपोर्ट अनुसार घटना को संज्ञान में लेते हुए जांच में लिया गया है और पीड़ित व्यक्ति का मुलायजा कराया गया ।



