जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या हुई 76, सुरेन्द्र सोनी की रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव

जबलपुर। आज मंगलवार को रिपोर्ट में 6 पॉजिटिव पता चला हैं। 19 लोगों की रिपोर्ट आई है। हैरत की बात यह है कि 70 वर्षीय सुरेन्द्र सोनी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं एनएसए का कैदी जावेद खान, आकर्षण (9 वर्ष), मोहनलाल अहिरवार, ओ.ए. गुहा की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इस तरह कुल 19 टेस्ट में एक रिपोर्ट भर पॉजिटिव आई है जो पूर्व से भर्ती सुरेन्द्र सोनी की है। टेस्ट रिपोर्ट 23 की आई है जिनमें 6 पॉजिटिव आए हैं। दीपक चौरसिया उम्र 45 , शिवा राय उम्र 48, गोपाल सेन उम्र 55, हेमंत पाल उम्र 33, विन्नू सिंह उम्र 54, सतीष झारिया 35 उम्र नाम बताए गए हैं। यह जानकारी मिलते ही प्रशासन इनके इलाज की व्यवस्था कर रहा है।
आईसीएमआर लैब से आज मंगलवार को दोपहर मिली 96 सेम्पल की परीक्षण रिपोर्ट्स में कोरोना पॉजिटिव के छह नये प्रकरण सामने आये हैं । मंगलवार की दोपहर मिली परीक्षण रिपोर्ट्स में इसे मिलाकर जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है । सात स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और एक का मृत्यु के बाद लिया गया सेम्पल परीक्षण में पॉजिटिव पाया गया था ।



