पिछडे वर्गों को आरक्षण दिया जावे, राष्ट्रपति को भेजा मांग पत्र

जबलपुर दर्पण। अन्य पिछडा वर्गों को आरक्षण के संबंध में आज बसपा प्रदेश अध्यक्ष इंजि रमाकांत पिप्पल के नेतृत्व में पूरे मध्य प्रदेश के जिला मुख्यालय पर महामहिम राष्ट्रपति के नाम मांग पत्र सौंपा गया, जबलपुर जिले में स्वयं रमाकांत पिप्पल एवं प्रदेश प्रभारी बालकिशन चौधरी जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह प्रतिमा स्थल पर एकत्रित हुये, बसपा जिला अध्यक्ष एड लखन अहिरवार ने बताया की हमारी पार्टी ने यह मांग की है कि केंद्र और प्रदेश सरकारों को यह निर्देश दिया जाये की वे सुप्रीम कोर्ट द्वारा बताई गई सभी शर्तों का पालन कराते हिये, नगरीय निकाय एवं पंचायतों के चुनाव में अन्य पिछडे वर्गों को हिस्सेदारी देने के लिए आरक्षण संबंधी स्थाई कानून बनाये जायें, इसे तत्काल लागू कराकर जल्द से जल्द चुनाव कराये जायें,पूर्व की कांग्रेस और भाजपा सरकारों ने यह काम पूरी ईमानदारी से किसा होता तो आज माननीय सुप्रीम कोर्ट को यह नहीं कहना पडता की सरकार ने अधूरी तैयारी की है जबकी इतने लंबे समय से यह मसला अटका हुआ था यह दोनों पार्टीयां कभी नहीं चाहती हैं कि पिछडी जातियों को राजनैतिक प्रतिनिधित्व मिले, बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी रामजी गौतम ने पिछडी जातियों को 52% हिस्सेदारी आगामी चुनावों में बसपा देगी, हम अन्य पिछडे वर्गों के हितों के लिए आरक्षण का इंतजार नहीं करेंगे, आज जबलपुर में इस दौरान बसपा के राकेश चौधरी, एड लखन अहिरवार, डॉ राकेश चक्रवर्ती, ओम प्रकाश पटेल,राकेश समुंदरे,सिकंदर अलि,डॉ सतपाल सिंह, भोले शंकर, संदीप सूर्यवंशी, जानकी प्रसाद, आशा गोटिया, रिषभ साठे, लछमण समुंदरे, एड राकेश चौधरी, नरेंद्र चौधरी, लछमन चौधरी, गेंदालाल अहिरवार, सुशील राजा, दिलीप चंद, गोविंद चौधरी,छोटेलाल, मुन्ना सतनामी आदि उपस्थित रहे।



