दिव्यागों के जनहित कार्यो को लेकर आयुक्त को सौंपा आवेदन

जबलपुर। जिले की ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले दिव्यागों की मूलभूत आवश्यकताओं को देखते हुए दिव्यांग जनहित विकास मंच समिति ने विगत दिनों निःशक्तजन आयुक्त अधिकारी संदीप रजक को कार्यालय में लिखित रूप से आवेदन पत्र लिखकर दिया और उन सभी दिव्यागों के हितों को लेकर दिव्यांग विकास मंच समिति अध्यक्ष रेखा दहायत ,सचिव धर्मेंद्र राय ने जा कर आवेदन पत्र देकर विभिन्न बातों को लेकर चर्चा की । साथ ही इनके द्वारा दिव्यागों के जनहित कार्यो को लेकर आयुक्त को लिखित रूप से आवेदन पत्र सौपा और 11 सूत्रीय मांगों पर चर्चाये की ।
इन इन बातों को लेकर दिया आयुक्त को आवेदन – जिले सहित ग्रामीणों में निवास कर रहे दिव्यागों की मांग मोबाइल कोड के माध्यम से पूर्ण किये जाने के संबंधों में ।हर ब्लाक व चिकित्सालय में दिव्यागों के प्रमाण पत्र के साथ 15 दिन में एक बार शिविरों का आयोजन किया जाये । जिससे दिव्यांग को परेशानी न हो । दिव्यागों के हर विभागों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान कराया जाये । दिव्यागों पात्र धारियों के राशनकार्ड बनाये जाये ।



