अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का वैवाहिक परिचय सम्मेलन का हुआ आयोजन

जबलपुर दर्पण। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा जबलपुर संभाग द्वारा निःशुल्क वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन मानस भवन जबलपुर में किया गया। इसमें 500 से अधिक युवक-युवतियों ने विवाह हेतु परिचय दिया। कार्यक्रम में सांसद श्री राकेश सिंह जी को क्षत्रिय गौरव सम्मान एवं महापौर श्री जगत बहादूर सिंह अन्नू जी को क्षत्रिय अलंकरण से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम इतना लोकप्रिय हुआ कि इसे मार्च 2023 में सम्पन्न किया गया था। किन्तु विवाह योग्य युवक युवतियां की अधिकता को देखते हुये इसे आज फिर सम्पन्न किया जा रहा है । कार्यक्रम की सफलता हेतु श्री कृष्ण शेखर सिंह, इंजी. प्रहलाद सिंह राजपूत राजेन्द्र सिंह ठाकुर, अमित सिंह, भूमेन्द्र सिंह सूरजीत सिंह, श्रीमती सीमा चौहान, एकता ठाकुर, सुनीता भदौरिया, एवं रचना सिंह आदि से युक्त टीम ने भरसक मेहनत की कार्यक्रम का संचालन डॉ. शिव कुमार सिंह ठाकुर एवं आभार प्रदर्शन ठाकुर शिवेन्द्र सिंह के द्वारा किया गया ।



