मण्डला-जबलपुर मार्ग में खतरनाक तरीके से हुई घाट की कटाई
मण्डला-जबलपुर मार्ग -यहां से आने-जाने वालों के लिये खतरनाक साबित होगा
मंडला। वर्षो से निर्माणाधीन मण्डला-जबलपुर मार्ग वैसे भी मण्डला के लोगों के लिये एक बड़ी मुसीबत की वजह रहा है। अधूरे निर्माण कार्य ने वर्षो इस मार्ग से आने-जाने वालों के लिये परेशानियां खड़ी की हैं बड़ी मुद्दत के बाद अब जबकि यह निर्माण कार्य कुछ समय में पूर्ण होने जा रहा है तो नये खतरे सामने नजर आ रहे हैं।
जिस तकनीक या तरीके से इस मार्ग का निर्माण किया गया है वह आने वाले समय में यहां से आने-जाने वालों के लिये खतरनाक साबित होगा। सड़क निर्माण कार्य जब प्रारंभ हुआ था उस दौरान बरेला घाट को जिस तरह से काटा गया था उससे लगातार मार्ग में पत्थरों एवं चट्टानों का गिरना जारी रहा । जिसे देखते हुये कुछ समय के लिये इस मार्ग को बंद भी कर दिया गया था बाद में सुरक्षा के कुछ उपायों के साथ इस निर्माण कार्य में परिवर्तन किया गया। इससे सीख न लेते हुये आगे नारायणगंज क्षेत्र में जिस तरह से पहाड़ों की कटाई की गई है वह बहुत ही खतरनाक है। जैसे की भावल और सहजनी के पास जो पहाड़ की कटाई हुई है वह अत्यधिक खतरनाक साबित हो सकती है।
पहाड़ों की सीधी कटाई कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। जिस तरह मौसम में परिवर्तन के चलते भौगोलिक परिस्थितियां भी बदलती हैं ऐसे में इन पहाड़ों से यदि कभी कोई चट्टान टूटकर नीचे सड़क पर गिरती है, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। क्योंकि कि यह हाईवे मार्ग है और 24 घंटे व्यस्त रहता है। अभी भी समय है तकनीकि जानकारी को इस दिशा में गंभीरता से विचार कर इसके उपाय किये जाने चाहिये ताकि यह मार्ग सभी के लिये सुरक्षित और सुगम हो सके।