मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अन्तर्गत शिविर का आयोजन

डिंडोरी, जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के समनापुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बुड़रूखी गांव में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। बताया गया कि शिविर के माध्यम से स्थानीय ग्रामीणों की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने सहित शासन के समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने की जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि गांव गांव में शिविर के आयोजन करने के प्रमुख उद्देश्य जमीनी स्तर पर शासन की योजनाओं का पता लगाना है, जिससे शत् प्रतिशत लाभ ग्रामीणों को मिल सके। जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान 19 सितंबर अगले सप्ताह तक चलेगी, जहां अभियान की प्रथम चरण शुरू हो गई है। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्तर पर आयोजित हुए शिवर में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी अपनी विभिन्न समस्याएं बताकर निराकरण करने की मांग की गई है। शिविर में नियुक्त नोडल अधिकारी, स्थानीय स्तर के जनप्रतिनिधि सहित अन्य लोग मुख्यमंत्री जन सेवा शिविर कार्यक्रम के दौरान मौजूद रहे।