खास खबरमध्य प्रदेशसतना दर्पण

पत्रकार समाज को दिखाता है आइना: धर्मेश घई

पत्रकार कार्यकर्ता संघ के संभागीय सम्मेलन सम्पन्न

मैं पत्रकारों के साथ हमेशा खड़ा हूं: विकास त्रिपाठी

पत्रकार कार्यकर्ता संघ के संभागीय सम्मेलन में उठे पत्रकारों के हितों के मुद्दे

मैहर। पत्रकार कार्यकर्ता संघ का संभागीय सम्मेलन सरना पैलेस में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभांरभ मां शारदा की छाया चित्र पर मुख्य अतिथि विकास त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्जवल कर उनकी आरती उतार कर कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया । पत्रकार कार्यकर्ता संघ के संभागीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि विकास त्रिपाठी ने कहा कि वे पत्रकारों के साथ हैं।उन्होंने कहा कि वे पृथक विंध्य की मांग के लिए पत्रकारों से सहयोग की अपेक्षा रखते हैं। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेश घई ने कहा कि पत्रकारों ने जनसेवा के माध्यम से समाज को आइना दिखाया है और पत्रकारों ने मेहनत करके संकट की घड़ी में लोगों के बीच पहुंच कर उनकी समस्याओं को सामने लाने में अहम भूमिका निभाई है। विशिष्ट अतिथि विश्वनाथ चौरसिया ने कहा कि पत्रकारों ने देश व समाज के लिए अनुकरणीय कार्य किए हैं। संतोष सोनी ने कहा कि देश में पत्रकार एक नई दिशा दें। देश में कोरोना टीका की प्रथम खोज करके भारत का गौरव बढ़ा है। टीके से डरें नहीं हर लोग टीके लगवाएं। प्रमोद सिंह ने कहा कि पत्रकारों के मार्गदर्शन से समाज को नई दिशा मिली है। वहीं अनूप सतनहा ने कहा कि पत्रकारों के लिए शासन और प्रशासन द्वारा की गई मांगों को हल किया जाए। रमाकांत तिवारी ने कहा कि वे पत्रकारों के मुद्दों को लेकर दिल्ली से भोपाल तक जाएंगे और पत्रकारों की मांगों पर हर स्तर का संघर्ष करेंगे। सुशील त्रिपाठी ने कहा कि पत्रकार एकजुट हों। उमेश गौतम ने कहा कि दूसरों के हित करने वाले पत्रकारों के हित की चिंता र्कोई नहीं करता। राकेश गर्ग ने कहा कि पत्रकारों का शोषण नहो। अनिल गर्ग ने कहा कि जो पत्रकार शहीद होते हैं उन्हें शहिदों का दर्जा दिया जाए। जितेंद्र राय ने कहा कि पत्रकारों को आपस में एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। डीपी पटेलओैर पवन शमा्र ने भी पत्रकारों के मुद्दों को सबके समक्ष रखा। कोरोना योद्धाओं का किया सम्मानपत्रकार कार्यकर्ता संघ के सम्मेलन में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। जिसमे मैहर नगर पलिका से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना काल में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले लोगों को साल श्री फल समेत मां शारदा का छाया चित्र और प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इन जिलों से आए पत्रकारसम्मेलन में उमरिया से विकास श्रीवास्तव, डा अतिम श्रीवास्तव, सुरेंद्र सिंह, विकास सिंह, शहडोल से सतीश नामदेव, रीवा से राहुल कुमार, कटनी से सुभम बख्शी, समेत प्रदेश के विभन्न जिलों से पत्रकार आए औरउन्होंने संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा कर यह मांग कि प्रदेश के हर जिलों में प्रेस क्लब, प्रेस कॉलोनी व पत्रकार भवन निर्मित हो जाएं। ये रहे उपस्थितसम्मेलन में मुख्य रूप से जिला इकाई मैहर अध्यक्ष गोवर्धन गुप्ता, सचिव अलताफ खान , संतोष रजक, कुलदीप द्विवेदी, आशीष चतुर्वेदी,रवि द्विवेदी, रविन्द्र सिंह (मंजू सर),विजय चौरसिया,कयूम खान, दीपक (सोनू) तिवारी, प्रदीप गुप्ता, दिलीप गुप्ता, विष्णु, कमलकांत, विष्णु सोनी, शिवम पाठक मामा, संजय तिवारी, राकेश पयासी, पंकज गुप्ता, महेश तिवारी, रविशंकर यादव, बबलू रजक, रमेश पटेल, अभिषेक सिंह, रवि गुप्ता,अभिषेक सेन समेत संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से पत्रकार शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन अनूप सतनहा व रवीन्द्र सिंह मंजू सर ने किया। रवीन्द्र सिंह मंजू सर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।कार्यक्रम समाप्त होने के बादलोगों ने खड़े होकर राष्ट्रगान में भाग लिया ओर यह संकल्प लिया कि देश और समाज के लिए समस्त पत्रकार व समाज के अन्य लोग मिलकर काम करेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page