प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गये एसी एसटी हितग्राही

अनुविभागीय अधिकारी के नाम दिया तहसीलदार को लिखित रूप से आवेदन
जबलपुर सिहोरा। जबलपुर जिले की नगर पालिका परिषद सिहोरा के वार्ड क्रमांक एक नया मोहल्ला निवासी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न मिलने से विगत दिनों अनुविभागीय अधिकारी के नाम तहसीलदार राकेश कुमार चौरसिया को लिखित रूप से देकर अवगत करवाया है कि हम सभी वार्ड क्रमांक एक के स्थानीय निवासी हैं । जिसको लेकर आपके समक्ष प्रस्तुत हो कर प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित रह गये हैं । हम सभी एसी एसटी हितग्राही परिवार से है । और हमनें कई बार लिखित रूप से आवेदन पत्र लिखकर दिये हैं लेकिन हम लोगों को शासन प्रशासन की योजना का लाभ नहीं मिल रहा है न ही इस योजना की जानकारी किसी भी कर्मचारी से भेजी जाती हैं । इन परेशानियों को लेकर तहसील कार्यालय में अनुविभागीय अधिकारी के नाम दिया तहसीलदार को लिखित रूप से आवेदन । हितग्राहियों ने आवेदन के साथ तहसीलदार को अवगत कराया कि हम और हमारा परिवार 50 से 60 वर्षों से शासकीय भूमि पर स्थायी रूप से अरुणाघोष स्टेडियम के पीछे निवास करते चले आ रहे हैं । जबकि 1998 में शासन के द्वारा आदेश दिए जाने के बाद भी हम लोगों को पट्टा प्रदान नहीँ किया गया और न ही शासन प्रशासन की चल रही योजनाओं का लाभ दिया गया है । वहीँ देखा जाये तो नगर पालिका परिषद सिहोरा की शहरी आवास योजना सूची में 464 डी पी आर में 9 हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत आवास पास किया गया था । फिर भी इतना समय बीत जाने के बाद भी इस आवास योजना से वंचित रखा गया है । देखा जाये तो नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंर्तगत सिहोरा के सभी 18 वार्डो के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान किया गया है । जबकि हम वार्ड क्रमांक एक के रहवासियों को इस योजना से वंचित रखा गया है । हितग्राहियों ने तहसीलदार राकेश कुमार चौरसिया से निवेदन करते हुए कहा हैं कि अगर 7 दिवस के भीतर हम सभी को शासन प्रशासन की योजनाओं और हम गरीबों को पट्टे देने की कार्यवाही नहीं की गई तो हम समस्त हितग्राही आंदोलन के लिए बाध्य होंगे । जिसके समस्त हर्जे, खर्चे की जवाबदेही शासन प्रशासन की होंगी ।
लिखित शिकायत आवेदन पत्र देने में उपस्थित रहें – जालिम बसोर, सुरेन्द्र बसोर, मीरा कोल, ज्योति कोल ,सोनिया कोल, ममता कोल, भूरी कोल, घुरी कोल, शारदा देवी, विरारती, अनिता, पूनाम कोल, राजकुमारी कोल, रंजीता कोल, राम बाबू, संग्राम, महेश कोल, रीना यादव, हरिचन्द्र वंशकार, रोहित वंशकार ,किसन कोल सहित सभी पीड़ित हितग्राही उपस्थिति रहें ।
मनीष श्रीवास रिपोर्टर



