रेत माफिया रुद्र प्रताप पटेल के ठिकानों पर पुलिस का छापा

छतरपुर ब्यूरो। मध्य प्रदेश सरकार के माफिया एवं गुंडा अभियान के तहत नगर के चंदला रोड निवासी रूद्र प्रताप पटेल के घर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंचा, जिसमें माफिया एवं गुंडा रुद्र प्रताप को हिदायत देते हुए लगभग 2 घंटे तक कार्यवाही का दौर जारी रहा, जिसके मकान के पास रेत के ढेर भी पाए गए जिसको दो जेसीबी की मदद से विनस्ट किया गया।
डीएसपी शशांक जैन ने बताया कि जिन लोगों के खिलाफ लगातार शिकायती आवेदन रहे है, उन्हें इस प्रकार की कार्यवाही में सम्मिलित किया गया है आज इसी तारतम्य में रूद्र प्रताप पटेल के घर पर जो रेत के ढेर मिले हैं उन्हें हमारी टीम के द्वारा विनस्ट किया गया।
आपराधिक गतिविधियों को लेकर भी हिदायत दी गई है। आज की उक्त कार्यवाही में अनुविभागीय दंडाधिकारी पीयूष भट्ट, ड़ीएसपी शशांक जैन, एसडीओपी पूरन लाल प्रजापति तहसीलदार अशोक अवस्थी सहित राजस्व पुलिस एवं नगरीय प्रशासन का अमला उपस्थित रहा।जिले में इस प्रकार की कार्यवाही यों को लेकर माफिया एवं गुंडों में भगदड़ मची हुई, जिले के ईमानदार एसपी सचिन शर्मा की निगाह से किसी भी रूप में अपराधी बच कर निकल नहीं पा रहा है आपराधिक प्रवृत्ति एवं अवैध रेत कारोबारी रूद्र प्रताप पटेल पर पूर्व में भी कई प्रकार के शिकायती आवेदन रहे एवं लोगों में भी अपराध को लेकर जन चर्चा में रहा जिसका मध्यप्रदेश के कद्दावर समाचार पत्रों में प्रकाशन अनेकों बार हुआ, जिस को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने आज इस तरह की कार्यवाही को अंजाम दिया, जिस वजह यह अभियान जन जन में प्रशंसनीय हो रहा है।



