बिजली के शार्ट सर्किट से खड़ी गेहूं फसल में लगी आग
ग्रामीणों की सूझबूझ से आग मे पाया काबू
मण्ड़ला/निवास। विगत शनिवार को निवास थाना अंतर्गत हरिसिंघौरी ग्राम पंचायत के टोला बरमदाना मे मंजू शुक्ला के खेत में खड़ी गेहूँ की फसल मे अचानक आग लग जाने से करीबन 4 एकड की फसल जलकर खाख हो गई। आग लगने का कारण बिजली के शार्ट सर्किट से ज्ञात हुआ। जिससे कि पीड़ित किसान को काफी नुकसान हुआ है। घटना में आग की लपटें निकलती हुई देखते ही आस-पास के गांव के लोग इक्ठ्ठा होकर अपनी सुझबुझ दिखाते हुए जान जोखिम में डालकर आग पर काबू पाया गया, अन्यथा आप-पास के खेतों की भी फसल को नुकसान हो सकता था। जानकारी अनुसार आग लगने की सूचना फायर बिग्रेड को देने के बाद घटना स्थल पर दमकल घटना स्थल पर बहुत लेट पहुंचा। इसके पहले की गांव के लोगों ने आग पर काबू पा लिया था। साथ ग्रामीणों ने बताया गया कि बिजली विभाग द्वारा साल के बारह महिने मेन्टेनेंस का कार्य चलता रहता है । इसके बाद भी ऐसी घटना होना बिजली विभाग की घोर लापरवाही है।