तेज बारिश के साथ ओले ने मचाया कोहराम
बेमौसम बारिश से किसानों की फसलें बर्बाद,लोगों को मिली गर्मी से राहत।
डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शनिवार को गरज चमक के साथ तेज बारिश भी हुई, बारिश के साथ साथ जिले के कई क्षेत्रों में ओले ने जमकर कोहराम मचाया, बेमौसम बारिश से लोगों की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है।बताया गया कि जिला मुख्यालय सहित समनापुर के ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश के साथ साथ गरज चमक होने लगी, आंधी तूफान के साथ ओले भी गिरे, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है, जिससे क्षेत्रीय किसान चिंतित व परेशान नजर आ रहे हैं। जिले के विभिन्न क्षेत्र में हुई गरज चमक के साथ तेज बारिश से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली है, तों वहीं बेमौसम बारिश से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है। मिलीं जानकारी अनुसार जिला मुख्यालय के साथ-साथ जिले के विभिन्न हिस्सों में तेज बारिश व आंधी तूफान ने जमकर कोहराम मचाया, तेज आंधी तूफान चलने से दर्जनों पेड़ धराशाई हो गए है, ईट, भट्ठों के निर्माण कार्य भी प्रभावित हुए हैं। जिले में पिछले 2 दिनों से आसमान में लगातार बादल छा रहे थे, शनिवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे ,दोपहर बाद अचानक तेज आंधी, तूफान के साथ गरज चमक होने लगी और कुछ देर बाद तेज बारिश भी शुरू हो गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बजाग जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की महिला भी झुलस गई है, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
- बेमौसम बारिश से किसानों के गेहूं की फसलें हुई है बर्बाद।
गौरतलब है कि जिले भर में शनिवार को हुई तेज आंधी तूफान के साथ बारिश ने किसानों के गेहूं की फसलों को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। बताया गया कि क्षेत्र के अधिकतर किसान इन्हीं दिनों गेहूं की कटाई व गहनी के कार्यों में लगे हुए हैं,लेकिन बेमौसम बारिश से किसानों की पक्की हुई गेहूं की फसलों को बर्बाद कर दिया है। किसानों की माने तो अगर आने वाले कुछ दिनों तक मौसम खराब रहते हैं, तो किसानों को और भी ज्यादा नुकसान होने की आशंका बताई जा रही है।फिलहाल शनिवार देर रात तक गरज चमक के साथ हल्की बारिश होती रही, जिससे लोगों की दिनचर्या सामान्य से ज्यादा प्रभावित हुई है। पिछले लगभग 1 महीने से गर्मी ने लोगों को हलकान कर दिया था,समय से पहले ही बढ़ती गर्मी से लोगों परेशान हो रहे थे, लेकिन शनिवार को हुई बेमौसम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है।