एकदिवसीय जिला स्तरीय सत्संग पनागर में सम्पन्न

जबलपुर दर्पण। संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में संस्कारधानी के पनागर में विगत रविवार 25 अगस्त को विशाल जिला स्तरीय सत्संग समागम संपन्न हुआ। एलईडी टीवी के माध्यम से सत्संग में संत रामपाल जी महाराज ने सभी धर्म के पवित्र धर्म ग्रंथों से सृष्टि रचना का प्रमाणित ज्ञान दिया। साथ ही पूर्ण ब्रह्म कबीर साहेब जी की समर्थता और गीता जी के अध्याय 18 के श्लोक 62 में वर्णित परमधाम अर्थात सतलोक के विषय में ज्ञान दिया।
सत्संग समागम में
जबलपुर जिले की सभी तहसीलों से अनुयाई बडी संख्या में सत्संग में उपस्थित हुए। सत्संग में निःशुल्क नामदान की भी व्यवस्था की गई एवं धार्मिक पुस्तक के स्टाल भी लगाए गए थे।
इसके साथ आगामी दिनांक 6,7 एवं 8 सितंबर 2024 को संत रामपाल जी महाराज जी के अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में सतलोक आश्रम उड़दन, बैतूल तथा सतलोक आश्रम किठौदा, इंदौर सहित भारतवर्ष तथा नेपाल के सभी 12 सतलोक आश्रमों में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी जानकारी पनागर के सत्संग कार्यक्रम में अवगत कराया गया।



