विधायक अजय विश्नोई ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली को दिया एसी एम्बुलेंस


विधायक अजय विश्नोई ने अपनी विधायक निधि से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मझौली के लिए आज मंगलवार को एक एयर कंडीशन एम्बुलेंस कलेक्टर कर्मवीर शर्मा को प्रदान किया। इस मौके पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा एवं डॉ. अविजीत विश्नोई और मझौली के बीएमओ डॉ. पारस ठाकुर मौजूद रहे।
इस एम्बुलेंस में एक साथ दो मरीज को लिटाया जा सकता है। ऑक्सीजन लगाई जा सकती है। वेंटिलेटर भी लगाया जा सकता है। एम्बुलेंस में दवाईयां रखने की व्यवस्था है। इसकी उंचाई इतनी है कि डॉक्टर एम्बुलेंस के अंदर भी खड़े होकर मरीज का इलाज कर सकता है। मरीज के अलावा चार-पांच और लोग भी बैठ सकते हैं। ऐसी ही एक एम्बुलेंस विधायक निधि से पाटन अस्पताल को भी दी गई है। इस एम्बुलेंस के रख-रखाव और संचालन के लिए क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ताओं ने पांच-पांच हजार रुपये प्रति वर्ष रोगी कल्याण समिति को देने की सहमति प्रदान की है। मझौली के एम्बुलेंस संचालन के लिए भी 21 कार्यकर्ता सामने आए हैं। इनमें अजय विश्नोई, राजेन्द्र चौरसिया, मुकेश साहू, शरद जैन, मुकेश सेन, मनोरंजन राय, सुनील जैन, रत्नेश भट्ट, श्रीकांत साहू, गुड्डू जैन, दिनेशकांत चौबे, राजू चक्रवर्ती, मदन साहू, मूलचंद राय, देवेन्द्र पटेल, अरूण जती, लाला सोनी (अनंत सोनी), दिनेश चौरसिया, महेन्द्र सिंह, सिद्धार्थ उपाध्याय तथा गिरीश पालीवाल शामिल हैं।



