प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की बहनों ने जेलमें मनाया रक्षा बंधन
जबलपुर दर्पण सिहोरा। सिहोरा नगर के सब जेल में बुधवार की सुबह प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ज्वालामुखी सेंटर की संचालिका कृष्णा बहिन ने रक्षाबंधन पर्व को लेकर सब जेल सिहोरा में जेलर दिलीप नायक के साथ उपस्थित सभी पुलिस स्टॉप के साथ साथ जेल में बंद लोगों को स्न्हे भरा दिलक लगाया और सभी से संकल्प पत्र भरवाया साथ ही विश्व कल्याणकारी शिव परमात्मा की सर्वश्रेष्ठ रचना को सभी के सामने रखते हुए नेक कार्य का संकल्प दिलाया ।
इस कार्यक्रम के दौरान उपस्थित – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ज्वालामुखी की कृष्णा बहन, उप जेल प्रभारी दिलीप नायक, बी के बबीता बहन ,बी के ज्योति सहित जेल स्टाप इस दौरान मौजूद रहा।



