पाटन में किल करोना अभियान की शुरुआत

जबलपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, मौत के आंकड़े भी बड़ रहे है। संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए शासन प्रशासन द्वारा जिले में कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया कोरोना कर्फ्यू के बाद भी जिले में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। गौरतलब है कि अब कोरोना वायरस का संक्रमण ग्रामीण अंचलों की ओर भी अपना पैर पसारता जा रहा है। जिले के ग्रामीण अंचलों के कई गांवों से अब कोरोना वायरस संक्रमित मरीज निकलकर सामने आ रहे हैं महामारी अब गांव गांव में पैर पसार चुकी है।
आज रविवार 09/05/2021 पाटन में किल कोरोना अभियान की शुरूवात की गई जिसके तहत पाटन नगर मे स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास तथा स्थानीय निकाय के मैदानी अमले द्वारा आज सुबह से ही डोर-टू-डोर सर्वे का कार्य का प्रारम्भ किया है जिसका निरीक्षण प्रशासनिक अधिकारियों ने किया एवं घर आये सर्वे दलों को सही-सही जानकारी देने की अपील नगर के जागरुक नागरिकों से की। कोरोना के संदिग्ध रोगियों को चिन्हित करने चलाये जा रहे किल कोरोना अभियान के तहत घर-घर सर्वे के कार्य का निरीक्षण नायब तहसीलदार पाटन सुरभि जैन एवं सीएमओ पाटन नीलम चौहान के द्वारा किया गया है नायब तहसीलदार पाटन सुरभि जैन द्वारा दी गई जनकारी के अनुसार पाटन तहशील के नगरी क्षेत्र में करोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर किल करोना अभियान चलाया जा रहा है नगर में सर्वे करके जिन लोगों को सर्दी, खांसी, बुखार, सिर दर्द, हाथ पैर में दर्द, ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित किया जा रहा है। सर्वे कंप्लीट हो जाने के बाद , स्वास्थ्य विभाग के द्वारा करोना से संबंधित दवाइयों की किट वितरण की जाएगी जिससे करोना से ग्रस्त मरीज शुरुआती लक्षण होने पर घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले सके किल करोना अभियान से संक्रमण की चैन तोड़ने मे मदद मिलेगी।



