कोरोना से नहीं हुई तारेन्द्रनाथ झरिया की मौत
सिविल सर्जन ने बताई वस्तुस्थिति
मण्डला।भगत सिंह वार्ड मंडला निवासी तारेन्द्रनाथ झरिया की कोरोना से मौत के संबंध में मीडिया में चल रही खबरों के बारे में जिला चिकित्सालय मंडला के सिविल सर्जन डॉ. केआर शाक्य ने बताया कि मृतक तारेन्द्रनाथ झरिया को कोरोना संदिग्ध बताते हुए एक समाचार पत्र में भ्रामक समाचार प्रकाशित किया गया है जो पूर्णतः असत्य है।
सिविल सर्जन डॉ. केआर शाक्य ने बताया कि तारेन्द्रनाथ झरिया को पतले दस्त की शिकायत होने पर उसे 3 मई की शाम 6ः30 बजे जिला चिकित्सालय मंडला में भर्ती कराया गया था, जिसकी हालत गंभीर थी। जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों द्वारा उसकी हालत पर लगातार नजर रखते हुए समुचित उपचार प्रदान किया जा रहा था। किन्तु मरीज के पिता गंगाराम झरिया ने चिकित्सकों की समझाईश के विपरीत जाकर तारेन्द्रनाथ को अपनी मर्जी से 4 मई को सायंकाल 4ः45 बजे जिला चिकित्सालय मंडला से अन्यत्र ले जाया गया। तारेन्द्रनाथ झरिया की मौत के संबंध में विक्टोरिया हॉस्पिटल जबलपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार वह लंग्स की शिकायत के साथ एनीमिक भी था। उसकी ब्लड सहित अन्य आवश्यक जांच भी की गई थी। तारेन्द्रनाथ झरिया का कोरोना टेस्ट भी कराया गया था जो निगेटिव था। सिविल सर्जन ने बताया कि मंडला जिले में अब तक कोरोना संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। मंडला जिला ग्रीन जोन में है। उन्होंने जनसामान्य से कोरोना संबंधी सुरक्षा के मानकों का पालन करने का आग्रह किया है।



