शिक्षक सुजान सिंह को दी गई श्रद्धांजलि

मझौली दर्पण । कोरोना कॉल को देखते हुए अपने परिजनों की अस्थियों को नर्मदा और गंगा जल में विसर्जन ना करते हुए पर्यावरण को बढ़ाने के लिए अस्थियों को जमीन में रखकर उसके ऊपर पीपल, और कदम, के पेड़ लगाए और पर्यवारण संरक्षण का संदेश दिया और उनके परिजनों द्वारा गरीबो के परिवारों को राशन और किराना का समान देने के साथ उनको खाना भी खिलाया कोरोना काल को देखते हुए मास्क भी वितरण किया समाज के सामने एक मिसाल पेश की और अपनी गुरुजी का नाम रोशन किया गौरव तलब है कि 45 मेंबर सुजान सिंह इंशा रिटायर्ड हेड मास्टर काकरदेही मझौली मैं जिनका पैतृक गांव समघार था और उन्होंने अपने सेवाकाल में बेहतरीन सेवाएं दी इसी के चलते उन्हें राष्ट्रपति पुरस्कार से भी नवाजा गया था विगत 27 अप्रैल 2021 को कुल मालिक के चरणो में चले गए मझौली के गणमान्य नागरिक और नाम चर्चा के जिम्मेदार सेवक भी थे! समाज में रहते हुए उन्होंने समाज के प्रति अनेक कार्य किए समाज और गुरुजी के प्रति हमेशा समर्पित रहते थे! उनका पूरा परिवार भी समाज और अपने गुरु जी के प्रति समर्पित रहते हैं।



