केन्द्रीय मंत्री श्री कुलस्ते ने मुख्यमंत्री से प्रदेश के समस्त पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा दिये जाने की मांग रखी

मण्डला। केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 12 मई को पत्र लिखकर प्रदेश के अधिमान्य पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर घोषित किये जाने पर आभार जताते हुए अधिमान्य पत्रकारों की भांति प्रदेश के समस्त पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा दिये जाने की मांग रखी उन्होंने पत्र में उल्लेखित किया कि प्रदेश के पत्रकार बंधु जो अधिमान्यता प्राप्त नहीं है एवं इस कोरोना काल की विषम परिस्थितियों में अपनी जान जोखिम में डालकर अधिमान्य पत्रकारों की भांति प्रथम श्रेणी वर्कर के रूप में चिकित्सालय, सार्वजनिक स्थलों एवं जहाँ संक्रमण होने की संभावना है, ऐसे सभी स्थानों पर पहुँचकर अपनी सेवायें देते हुये, भलिभांति कर्तव्यों का निर्वाहन करते हुये आम जनता को सूचनायें देकर उन्हें जागरूक करने का कार्य कर रहे है। कोरोना काल मे इनके द्वारा निर्भीक होकर किये जा रहे कार्य प्रशंसनीय है। जब मैं मण्डला डिंडोरी सिवनी नरसिंहपुर मैं अस्पताल गया तब हमारे गैर अधिमान्य पत्रकार जांबाज साथी कोविड की परवाह किये बिना अस्पताल पहुँचे और अपने कर्तव्य का निर्वहन किया ऐसे पत्रकार साथियों के पास आजीविका सुरक्षा व अन्य संसाधनों की कमी है फिर भी जज्बे और समर्पण के साथ पूरे प्रदेश में निरंतर कार्यो में जुटे हैं। श्री कुलस्ते ने सजग और अपने कर्त्तव्यों के प्रति समर्पित पत्रकार साथियों के परिवारों के हितों की रक्षा के लिए इन समस्त पत्रकारों को भी अधिमान्य पत्रकारों की भांति फ्रंटलाईन वर्कर का दर्जा देते हुये, इन्हें फ्रंटलाईन वर्कर की सभी सुविधायें उपलब्ध कराने का आग्रह किया।



