झूमर में बने 1000 साल पुराने चंदेल कालीन तालाब का होगा जीर्णोद्धार

लवकुशनगर। लवकुशनगर के समीप झूमर में 1000 साल पुराना चंदेल कालीन तालाब जो कि अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा था अब उस तालाब के सबरने के दिन आ गए है वैसे पूरे नगर में तालाबों को बचाने की मुहिम भी चलाई जा रही है जिसमें संयोग से आज अक्षय तृतीया का दिन भी चुना गया ग्राम झूमर में *लवकुशनगर परिषद के उपयंत्री गोकुल प्रसाद प्रजापति स्थानीय ठेकेदार इकबाल खान नगर परिषद के कर्मचारी ओम प्रकाश सक्सेना (आन्ना )साथ में सफाई दरोगा राजेंद्र सिंह नगर के वरिष्ठ नागरिक रम्मू नन्ना मौजूद रहै।
नगर परिषद के उपयंत्री गोकुल प्रसाद प्रजापति ने हमें बताया कि जल शक्ति मिशन के तहत तहसील स्तर पर नोडल अधिकारी चुने गए हैं जिसमें नोडल अधिकारी के रूप में मुझे चुना गया है यह पत्र कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के द्वारा जारी किया गया है जल शक्ति मिशन के तहत पुराने सभी तालाबों का जीर्णोद्धार कराएं आज ए अधिकारी झूमर पहुँचकर तालाव का जायज़ा किया और तालाब की भूमि खोज कर जीर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया।



