सड़कों पर बेवजह घूमने निकले युवाओं पर शहपुरा पुलिस की सख्ती

डिंडोरी,जबलपुर दर्पण ब्यूरो। जिले के शहपुरा थाना क्षेत्र मे सड़कों पर बेवजह घूमने वाले युवाओं की जमकर पुलिस द्वारा क्लास लगाई गई। बताया गया कि शुक्रवार को शहपुरा नगर निरीक्षक अखिलेश दहिया एक्शन मोड़ पर दिखे और सख्ती दिखाते हुए कारवाही की गई, लोगों को समझाइश देने के बाद छोड़ा गया। पुलिस कोरोना को लेकर गृह मंत्रालय का हवाला देकर,जिला कलेक्टर द्वारा संपूर्ण क्षेत्र मैं कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया, जिसमें लोगों को घरों पर रहने,घरों से बाहर ना निकलने की सख्त हिदायत दी जा रही है। बावजूद इसके सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों पर थाना प्रभारी शाहपुरा द्वारा कोविड गाइडलाइन के पालन हेतु सड़कों पर उतर कर सख्ती से गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है। कार्यवाही के दौरान बेवजह घूम रहे लोगों को शारीरिक दंड एवं शारीरिक श्रम करवाया गया, जिससे लोग बेवजह घरों से ना निकले और करोना संक्रमण की चैन को किसी भी हाल में तोड़ा जा सके। गौरतलब है कि इस समय कोरोना का संक्रमण गांव गांव फैल रहा है, ऐसे मे प्रशासन किसी भी तरीके से संक्रमण की चैन को तोड़ना चाहती है, जिस पर थाना प्रभारी शाहपुरा अपने स्टाफ के द्वारा लोगों पर सख्ती दिखाते हुए कारवाही की गई है।



