कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कोटवारों के साथ की आवश्यक बैठक

जिले के शहपुरा थाना में कल शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल ने ग्राम कोटवारों के साथ एक आवश्यक बैठक हुई, जहां पुलिस अधीक्षक ने सभी ग्राम कोटवारों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बताया गया कि गृह मंत्रालय के द्वारा कोविड-19 के प्रति आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए गए हैं, जारी गाइड लाइन के अनुसार शासन प्रशासन इस समय कोरोना की चैन को तोड़ने एवं जिले वासियों को कोरोना के संक्रमण से बचाने हेतु हर संभव प्रयास कर रही है, इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी विवेक कुमार लाल द्वारा आज कल शुक्रवार को थाना परिसर शाहपुरा में ग्राम कोटवारों के साथ आवश्यक बैठक हुई,बैठक मे कोटवारों को ग्रामीणों को कोरोना के गाइडलाइन का पालन करने,टीकाकरण हेतु प्रेरित करने, सामाजिक,सांस्कृतिक,धार्मिक कार्यक्रमों को न करने लोगों को सामाजिक दूरी आदि बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों मे भी लोगों को कोविड-19 के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके। बैठक में शहपुरा तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, थाना प्रभारी शाहपुरा अखिलेश दहिया, थाना स्टाफ सहित क्षेत्र के ग्राम कोटवार व अन्य लोग मौजूद रहे।



