जन अभियान परिषद वालिटियर्स की पहल

जबलपुर। पनागर विधानसभा क्षेत्र 101 के नगर पनागर के ग्राम अन्तर्गत खरौद गांव में जन अभियान परिषद की कोरोना वॉलिंटियर्स ने खरौद गांव के व्यक्तियों को कोरोना टीकाकरण के बारे में समझाया और उसके फायदे बताएं हुये । सभी गांव वालों को प्रेरित किया कि 2 गज की दूरी एवं मास्क लगाना जरूरी हैं साथ ही कोरोना संक्रमण के चलते अनिवार्य है ।यह सब उपयोगिता कोरोना वॉलिंटियर्स ने सभी गांव वालों को समझाया और बताया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विकास खंड पनागर के ग्राम पंचायत भरदा , इंद्रा आबास , व खरौद में लोगों को वैक्सीन ,व मास्क के उपयोग से कोरोना से बचाब की जानकारी उपलब्ध कराई गई । जानकारी देते समय वोलेंटियर पार्वती लोधी , आरती पटेल, रवि बोहत, प्रियंका पटेल, अनिल महोविया, प्रदीप रजक ,व कमला प्रसाद बर्मन शामिल उपस्थित रहे।
मनीष श्रीवास रिपोर्टर



