जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में छात्रों के लिए 15 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय स्थित कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय में कृषि स्नातकों हेतु उधमिता विकास विषय पर 15 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया विश्वविद्यालय के बोर्ड मेंबर एवं कार्यशाला के मुख्य अतिथि श्रीअश्विनी सिंह चौहान के अनुसार छात्रों को नये नये व्यवसाय अपनाने चाहिए ताकि वे अपने स्वयं काम प्रारंभ कर सकें। इनमें कई तरह के कार्यक्रम हो सकते हैं। फार्म इक्विपमेंट्स, कस्टम हायरिंग, नर्सरी डेवलपमेंट व कन्सलटेंन्सी, प्रोसेसिंग पैकेजिंग, सीड सोसाइटी, पम्प मोटर पार्ट असेम्बलिग, डेरी रिक्वायरमेंट, डेरी उत्पाद ट्रेडिंग इत्यादि।
कार्यशाला के अध्यक्ष अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉक्टर धीरेंद्र खरे ने कृषि छात्रों से एग्रीकल्चर सेक्टर में अपनी सेवाएं देने का आव्हान किया उन्होंने कहा की देश और विदेश में कृषि का क्षेत्र उज्जवल भविष्य का संकेत है। राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा योजना द्वारा यह कार्यशाला आयोजित की गई है इसके नोडल अधिकारी एवं अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय डॉ आर के नेमा ने बताया की 500 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है इस कार्यशाला में जाने-माने विशेषज्ञ अपने व्याख्यान एवं अनुभव सांझा करेंगे सांझा करेंगे डॉ एस बी नाहटकर ने विभिन्न रोजगार उन्मुख योजनाओं की जानकारी दी अनुभव सीख प्रोजेक्ट के डायरेक्टर डॉ एस वी दास ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन डा शीला रघुवंशी टीकमगढ़ ने किया।



