नरसिंहपुर दर्पणमध्य प्रदेश
गन्ना किसानों ने बड़गुवा गुड़ फैक्ट्री में किया हंगामा

आज गन्ना किसानों ने बड़गुवा गुड़ फैक्ट्री में किया जमकर हंगामा ,फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा किसानों को गन्ने का भुकतान न करनें पर भड़के किसान,तीन माह से भुकतान के लिए गन्ना फैक्टरी के चक्कर काट रहें थे हे किसान,किसान ओर फैक्ट्री प्रबंधन के बीच जमकर हूं बहस, आर आर एग्रों इंडस्ट्रीज बड़गुवा गुड़ फैक्ट्री में किसानों के बीच पहुँचे SDM एवं थाना प्रभारी ठेमी,किसानों के हंगामे के बाद प्रशासन के अधिकारी पहुंचे फैक्ट्री ,किसानों ने SDM कों सौंपा ज्ञापन दी चेतावनी पैसे दिलाएं -कोविड महामारी में कोई घटना होती हैं फैक्ट्री प्रवंध होंगा जिम्मेदार।



