तेज रफ्तार डंफर ने उखाड़ा खम्बा
बालाघाट। बालाघाट मुख्यालय में कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंध के बावजूद तेज रफ्तार वाहनों पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। जहां गत दिनों धापेवाड़ा और कुम्हारी के बीच तेज रफ्तार वाहन ने तीन युवको को कुचल दिया। वहीं बीते शाम सरेखा चौक पर बेलगाम ट्रक, युवती की मौत का काल बन गया। अभी रात गहरी ही हुई थी कि रात्रि लगभग पौने दो बजे बरघाट से गिट्टी लेकर गोंदिया रोड की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार डंफर ने हनुमान चौक दुर्गा मंदिर के पास डिवाईडर पर लगे बिजली पोल को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोहे के दोनो पोल वाहन की टक्कर से आधे मुड़ गये, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वाहन की रफ्तार कितनी तेज रही होगी।
इस घटना से जहां विद्युत विभाग को लाखों का नुकसान पहुंचा है, वहीं डंफर चालक की लापरवाही के कारण पूरी रात और सोमवार का पूरा दिन बिना बिजली के गुजारना पड़ा। विद्युत विभाग से मिली जानकारी अनुसार लगभग एक हजार बिजली उपभोक्ताओं के यहां बिजली प्रवाह अवरूद्ध रहा।
घटना की जानकारी मिलने के बाद रात में ही विद्युत विभाग का अमला घटनास्थल पहुंचा और ऐतिहातन उस क्षेत्र की प्रवाहित बिजली व्यवस्था को अवरूद्ध कर सुधार कार्य में जुट गया। इस दौरान बिजली कर्मी का दल डंफर की टक्कर से टूटे बिजली पोल, 11 केव्ही के तार और एलटी तार को व्यवस्थित करने में जुट गया, ताकि आमजन को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे।
बिजली व्यवस्था बहाल करने जुटे रहे 25 से 30 कर्मी-नगर के सबसे प्रमुख हनुमान चौक स्थित दुर्गा मंदिर के पास डिवाईडर में लगे बिजली पोल, डंफर वाहन की टक्कर से आधे मुड़ गये थे। वहीं 11 केव्ही और एलटी तार टूटकर लटक रहे थे। जिसके सुधार कार्य के लिए घटना के बाद से शहर बिजली विभाग के लगभग 25 से 30 कर्मी रात और दिन जुटे रहे। जिसके लिए क्रेन की मदद भी ली गई। बेलगाम भागते वाहनो से लगातार दुर्घटनायें नगरीय और नगर से सटे क्षेत्रो में होने से काम से आवागमन करने वाले लोगों में भय का माहौल है।
रात और दिन की गर्मी से परेशान रहे उपभोक्ता-बताया जाता है कि जिस पोल को डंफर वाहन ने टक्कर मारी थी। उस पोल से लगकर हनुमान चौक के उस क्षेत्र के लगभग एक हजार उपभोक्ताओं को बिजली प्रदाय की जाती है, घटना के बाद से सुधार कार्य और ऐतिहातन के तौर पर बिजली विभाग ने बिजली प्रवाह को रोक दिया था। जिसके कारण घटना के बाद पूरी रात और सोमवार का पूरा दिन क्षेत्र के लगभग एक हजार उपभोक्ताओं को रात और दिन की गर्मी से परेशान होकर जूझना पड़ा। हालांकि विद्युत विभाग ने रात लगभग 8 बजे विद्युत सेवा बहाल करने का भरोसा दिलाया।
बिजली विभाग ने डंफर चालक के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर-घटना के बाद बिजली विभाग को हुए नुकसान और बिजली उपभोक्ताओं को हुई परेशानी को लेकर विद्युत विभाग शहरी बिजली कार्यालय द्वारा कोतवाली में डंफर चालक के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज कराया है। जिसमें विभाग ने घटना से हुए नुकसान का आंकलन की जानकारी दी है।