किराना दुकान के व्यापारियो की प्रशासनिक अधिकारियों ने ली बैठक

जबलपुर/सिहोरा। प्रशासन के आदेशानुसार चल रहे कोरोना संक्रमणों को लेकर जहाँ शासन प्रशासन अपनी सेवाएं प्रदान करता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ अनावश्यक रूप से प्रशासन द्वारा समझाने के बाद भी कुछ लोगों के द्वारा इसका सही पालन न करने वाले व्यक्तियों को ऊपर धारा 188 के उल्लंघन करने पर उचित कार्यवाही की जा रही हैं । वहीँ प्रशासन के द्वारा मंगलवार की शाम 6 बजे रेस्ट हाउस में तहसील सिहोरा में किराना दुकान चलाने वाले खितौला व सिहोरा के व्यपारियों की बैठक कर प्रशासन के निर्देशित आदेश का पालन करने हुये सभी को पालन करना होगा । जानकारी देते समय अनुविभागीय अधिकारी श्रुतकीर्ति सोमवंशी एसडीओपी सिहोरा ने सभी किराना दुकान व्यपारियों को बताया कि आप लोगों को किराना साम्रगी का विक्रय होम डिलेवरी के साथ साथ नगर परिषद की सुरक्षा व्यवस्था में सहयोग प्रदान करना होगा जिससे कि आप सुरक्षित रहें और नगर के सभी रहवासी लोग। साथ ही सब्जियों व दूध फल विक्रेताओं के लिए सुबह 6 बजे से लेकर 9 बजे तक और शाम 5 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक ही समय निर्धारित किया गया है । इसके बाद अगर कोई भी व्यपारी या दुकानदार व्यपार या दुकान संचालन करते पाया गया तो उसके ऊपर कोरोना कर्फ्यू और धारा 188 के तहत कार्यवाही की जायेगी ।
सब्जी मंडी व्यपारी ध्यान रखें कि आगामी दिनों में सब्जियां खरीदने वालों के लिए नया स्थान कुर्रे रोड़ स्थित मंडी में जगह उपलब्ध कराई गई हैं । जिससे अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ न बढ़ सकें । इस बैठक के दौरान उपस्थिति रहें – अनुविभागीय अधिकारी श्रुतकीर्ति सोमवंशी एस डी ओ पी सिहोरा, तहसीलदार राकेश कुमार चौरसिया, नायब तहसीलदार राहुल मेश्राम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी जय श्री चौहान, थाना प्रभारी सिहोरा गिरीश धुर्वे, खितौला थाना प्रभारी जे मसराम, जे पी अहिरवार, निरीक्षक प्रभारी के साथ किराना दुकान, व्यपारी अनिल जैन,आनंद जैन, विनोद सेठी, रामू साहू, मनोज जैन, करण चावला के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे ।
मनीष श्रीवास रिपोर्टर



