लवकुशनगर और गौरिहार में सीएम राइजिंग स्कूल की मिली सौगात

लवकुशनगर। नगर में शिक्षा व्यवस्था को लेकर के और नई पद्धति के साथ क्षेत्रीय बच्चों को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए सरकार ने लवकुश नगर एवं गौरिहार में सीएम राइजिंग स्कूल की सौगात दी है
। भाजपा नेता अरविंद पटेरिया ने बताया कि सीएम राइजिंग स्कूल के लिए क्षेत्रीय सांसद प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा से मांग करने पर उनके प्रयासों से लवकुशनगर और गौरिहार को सीएम राइजिंग स्कूल की सौगात मिली है सीएम राइजिंग स्कूल में एक क्षेत्रीय बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सकेगी। 20 किलोमीटर के अंदर के क्षेत्र के बच्चों को बसों के माध्यम से स्कूल में लाने की व्यवस्था रहेगी, स्कूल में जिम, स्विमिंग पूल, अन्य खेलो के साथ विशाल मैदान होगा, जिसकी बिल्डिंग विशाल होगी स्टाफ बेहतर होगा, बच्चों को खाने के लिए मध्यान भोजन की पर्याप्त व्यवस्थाएं होंगी सीएम राइजिंग स्कूल की सौगात मिलने से लवकुशनगर एवं गौरिहार के लोगों ने प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा एवं अरविंद पटेरिया का दिल से आभार व्यक्त किया है|



