वटे्श्वर धाम पिपरिया में मनाया जाएगा संकट मोचन का जन्मोत्सव

जबलपुर दर्पण। वटे्श्वर धाम पिपरिया में दिव्य और भव्य महाआरतीयो के साथ मनाया जाएगा संकट मोचन हनुमान जी का जन्म दिन बरेला समीप पड़वार पिपरिया में संकटमोचन हनुमान जी के जन्मोत्सव की तैयारीया लगभग 1 सप्ताह पहले प्रारंभ कर दी गई थी जिसमें मंदिर परिसर को अनेकों रंग बिरंगी लाइवटो के साथ प्राकृतिक फूलों से सजाने का कार्य किया गया है मान्यता है जो भी भक्त जन्मोत्सव के दिन भगवान जी के दर्शन करता है उसे असाध्य कष्टों से छुटकारा और मनचाहा वरदान प्राप्त होता है संकट मोचन जी का अद्वितीय स्वरूप 1 एकड़ से ज्यादा दायरे में फैले वटवृक्ष के नीचे विराजमान है मंदिर में विराजमान हनुमान जी की प्रतिमा गांव के बुजुर्गों द्वारा रामायण काल की बतायी जाती हैं जन्म दिन के अवसर पर विविध आयोजन विशेष पूजन ,अर्चन, हवन,151किलो लड्डूओं का भोग,कन्याभोज, भंडारा, दिव्य महाआरती, अखंड राम धुन, श्री रामचरितमानस पाठ सुंदरकांड, हनुमान चालीसा बजरंग बाण हनुमान अष्टक पाठकों का अध्ययन,आदि अनुष्ठानों का आयोजन समिति द्वारा आयोजित किया गया है।



