खास खबरजबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
प्रभारी मंत्री अरविंद भदौरिया एवं विधायक अजय विश्नोई का पाटन दौरा


जबलपुर दर्पण/ पाटन संवाददाता। आज पाटन विधानसभा के तीनो मुख्यालयों के पाटन,कटंगी,मझौली में आपदा प्रबंधन समिति की बैठक के संबंध में जबलपुर जिले के प्रभारी मंत्री अरविंद भदोरिया एवं क्षेत्रीय विधायक अजय विश्नोई एवं जिले के प्रशासनिक अधिकारी कलेक्टर कर्मवीर शर्मा जिले के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुड़ा पाटन अनुविभागीय अधिकारी आशीष पांडेय जनपद सीओ अश्विनी पाठक तहसीलदार प्रमोद चतुर्वेदी पुलिस एसडीओपी देवी सिंह की उपस्थिति में कोरोना महामारी से संबंधित सभी विषयों पर श्री भदौरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जबलपुर जिले के कोविड प्रभारी तथा प्रदेश के सहकारिता व लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद सिंह भदौरिया की अध्यक्षता में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक पाटन में आयोजित की गई थी।
इस बैठक में विधायक अजय विश्नोई, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा,अनुविभागीय राजस्व अधिकारी सहित तहसील स्तरीय अधिकारी व आपदा प्रबंधन समूह के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में कोरोना नियंत्रण के सभी उपायों की जानकारी प्राप्त करने के बाद मंत्री श्री भदौरिया ने पाटन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पाटन नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र मे क्राइसिस मैनेजमेंट टीम की सराहना करते हुए कहा कि कोविड के नियंत्रण के लिए अच्छा काम चल रहा है जिसके परिणाम स्वरुप ही संक्रमण की गति धीमी हुई है। उन्होंने कहा कि माइक्रो लेवल पर रणनीति बनाकर 31 मई तक संक्रमण की दर को शून्य प्रतिशत करना है और अपने नगर एवं गाँव को कोरोना मुक्त कराना है क्योंकि ज्यादा लंबे समय तक लॉकडाउन से आर्थिक गतिविधियां प्रभावित होती हैं। लॉकडाउन धीरे-धीरे वास्तविक स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि तय की जाएगी संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए घर-घर सर्वे करें और संक्रमितों की पहचान कर उन्हें दवाई दे आइसोलेट करें। संक्रमित व्यक्ति अन्य व्यक्ति के संपर्क में ना रहे यह उन्हें समझाइश दी जाए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में वैक्सीनेशन को लेकर जो भ्रांति है उसे जन जागरूकता के माध्यम से दूर कर उनका वैक्सीनेशन कराएं। विशेषज्ञों का कहना है कि तीसरी लहर भी आ सकती है अतः उसकी अग्रिम तैयारियां अभी से समुचित रूप से सुनिश्चित करे, किल कोरोना अभियान तेजी के साथ चलाये।
इसके साथ ही मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि ऐसे परिवार जिनके माता-पिता की कोरोना से मृत्यु हो गई है और बच्चे अनाथ हो गए हैं उन्हें पांच हजार रुपये सहायता राशि प्रति माह देने का शासन ने निर्णय लिया है साथ ही उनके बच्चो की पढ़ाई लिखाई का खर्चा भी शासन वहन करेगा। वही ऐसे शासकीय सेवक जिनकी कोरोना की ड्यूटी के दौरान या अपने दायित्वों की पूर्ति के दौरान मृत्यु हो गई है उन्हें एक लाख की अनुग्रह राशि भी देने का निर्णय लिया गया है। साथ ही अनुकंपा नियुक्ति का प्रावधान भी शासन के द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्ति जिनकी मृत्यु कोरोना से हो गई है उनके परिजन को एक लाख की अनुग्रह सहायता भी दी जावेगी। शासन की इस योजना अनुग्रह सहायता के लिए मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि व्यक्तियों का चिन्हित कर लिया जाए ताकि पात्र व्यक्ति को ही लाभ मिल सके। इसके साथ उन्होंने कहा की कोविड-19 के समय गरीब व्यक्तियों को 3 माह का निशुल्क राशन सुनिश्चित किया जाए और इसमें किसी प्रकार की कालाबाजारी ना हो यह ध्यान रखा जाए। साथ ही खाद्यान्न वितरण केन्द्र में एक-एक शिक्षक की ड्यूटी लगाई जाये ताकि खाद्यान्न वितरण की सही मॉनीटरिंग हो सकें। मंत्री श्री भदौरिया ने कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में आम सहमति से जनता कोरोना कर्फ़्यू को 31 मई तक किया जा सकता है। वेक्सीनेशन के रजिस्ट्रेशन में आ रही समस्या का समाधान शीघ्र किया जायेगा। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर से बचाव के लिये नर्सिंग व पैरामेडीकल स्टाफ की ट्रेनिंग सुनिश्चित की जा रही है। विधायक अजय विश्नोई ने कहा कि सभी एकजुट होकर माइक्रोप्लान कर संक्रमण की चेन को तोड़ने की दिशा में काम करें और कोरोना से मुक्ति पाने की दिशा में अग्रसर हों।
कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि लोगों की जान बचाना पहली प्राथमिकता है,अतः कोविड-19 रोकथाम व बचाव के लिए हर संभव प्रयास करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी घर-घर सर्वे करें और कोविड संक्रमित व अस्वस्थ लोगों की पहचान करें उन्हें दवाइयां दे और होम आइसोलेशन में रखें यदि वह होम आइसोलेशन के नियमों का उल्लंघन करते हैं तो उन्हें कोविड केयर सेंटर में लाएं और वहां रखें तथा उनका उपचार करें। इस दौरान उन्होंने कहा कि सैंपल साइज बढ़ाएं ताकि संक्रमित लोगों की पहचान हो सके। संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में रखें और कही भी भीड़ न एकत्र होने दे यदि कोई शहर से गांव की ओर आते है तो चालानी या 188 के तहत कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि वार्डों पर जोर दिया जाये और किल कोरोना अभियान को तेजी से चलायें। कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि जिला व जनपद स्तरीय कोरोना कंट्रोल रूम को और सक्रिय करें। ताकि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने में सहायता मिले। बैठक के पूर्व एसडीएम श्री आशीष पांडेय द्वारा कोरोना वायरस के नियंत्रण के लिए किए जा रहे सभी प्रयासों के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं भविष्य की रणनीति के बारे में भी बताया और कहा कि शीघ्र ही पॉजिटिविटी रेट जीरो लेवल पर ले आएंगे इसके साथ ही उन्होंने तीसरी लहर की तैयारियों के संबंध में भी जानकारी दी। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक पाटन नगर एवं ग्रामीण के पदाधिकारी भी शामिल हुए ।



