जबलपुर दर्पणमध्य प्रदेश
नशा छोड़कर आध्यात्म को अपनाए युवाः महेंद्र प्रजापति

जबलपुर दर्पण। आज 31 मई अंतराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शांतम प्रज्ञा आश्रम नशा मुक्ति मनो आरोग्य दिव्यांग पुनर्वास केंद्र गोहलपुर नर्मदा नगर में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अंतराष्ट्रीय मूर्तिकार श्री महेंद्र प्रजापति जी का आगमन हुआ। महेंद्र प्रजापति जी ने आज तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर आश्रम में उपचार ले रहे नशा पीड़ित मरीजों को बताया कि जीवन जीना भी एक कला है जिस प्रकार मूर्ति निर्माण करते समय उसके सौंदर्य का ध्यान रखा जाता है उसी प्रकार हम सभी को प्रभु द्वारा दिए हुए जीवन का सम्मान करना चाहिए तथा नशा छोड़कर अपने जीवन में स्वास्थ, सौंदर्य और आनंद को अपनाना चाहिए,यदि हम प्रभु के दिए हुए जीवन का सम्मान करते है तो प्रभु भी प्रसन्न होकर हमें आशीर्वाद प्रदान करते है ,आध्यात्म एक ऐसी संजीवनी है जो हमारे जीवन की प्रत्येक समस्या को हल कर सकती है जिससे हमारा जीवन सफल बनाता है। अंत में क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट मुकेश कुमार ने उपस्थित सभी को नशा मुक्त रहने की प्रतिज्ञा दिलाई। कार्यक्रम पश्चात अतिथि महेंद्र प्रजापति जी को पुष्पमाला पहनाकर तथा श्री राम नाम जाप लेखन की पुस्तिका भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महेंद्र प्रजापति, मुकेश कुमार, संतोष अहिरवार,यशरंजन ,भविष्य, हर्ष एवं अजय सराफ उपस्थित रहे।



